PUBG Mobile Qume बिटकॉइन कप के फाइनल का दूसरा दिन अब खत्म हो चुका है। PUBG Mobile Qume बिटकॉइन कप villager esports द्वारा आयोजित टूर्नामेंट है। इस एक्शन पैक्ड टूर्नामेंट में पुरे इंडिया में से 27 टीमों ने हिस्सा लिया है जिनको तीन ग्रुप्स में बांटा गया है। यह सारी टीम्स RS 1,50,000 के पूल प्राइज के लिए लड़ रही हैं। इस टूर्नामेंट में दूसरे दिन 5 मैचेस खेले गए थे और Fnatic आखिर में सबसे आगे चल रही थी कुल 128 पॉइंट्स और 62 किल्स के साथ। 7 seas 122 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है और वही team IND 112 पॉइंट्स के साथ तीसरा स्थान पकडे हुए है।
PUBG Mobile Villager Esports QUME बिटकॉइन कप फाइनल्स दूसरे दिन के रिजल्ट्स और अंकतालिका :
यहाँ पूरी अंकतालिका दी गयी है फाइनल्स के दूसरे दिन के खत्म होने के बाद की :
#1 Fnatic - 128 पॉइंटस
#2 7 Seas - 122 पॉइंटस
#3 Team IND - 113 पॉइंटस
#4 U Mumba Esports - 108 पॉइंट्स
#5 Initiative Esports - 98 पॉइंटस
#6 TSM Entity - 97 पॉइंटस
#7 Celtz - 90 पॉइंटस
#8 Particle 7 - 83 पॉइंटस
#9 SynerGE - 83 पॉइंटस
#10 PowerHouse - 83 पॉइंटस
#11 Revenge Esports - 67 पॉइंटस
#12 8 Bit - 66 पॉइंटस
#13 Hydra Official - 65 पॉइंटस
#14 Blind - 62 पॉइंटस
#15 MegaStars - 56 पॉइंटस
#16 Force One- 56 पॉइंटस
#17 Leg Stump - 52 पॉइंटस
#18 Mayhem - 47 पॉइंटस
#19 GodLike - 26 पॉइंटस
#20 Element Esports - 23 पॉइंटस
यह टूर्नामेंट 18 मई को शुरू हुआ था और 27 मई को समाम्प्त हो गया था। इस गेम के फंस यह टूर्नामेंट VILLAGER ESPORTS के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।