PUBG Mobile और Free Fire दोनों ही काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम्स है। दोनों ही गेम्स को करोड़ो लोग खेलते हैं। इसके अलावा दोनों ही गेम्स में कुछ बड़े फर्क है। इसलिए हम दोनों के गेम्स में मौजूद बड़े फर्क के बारे में बात करने वाले हैं।
PUBG Mobile और Free Fire में 5 प्रमुख और सबसे बड़े अंतर
#1 गेमप्ले स्टाइल
दोनों ही गेम्स में गेमप्ले काफी अच्छे है। Free Fire में एक मैच के अंदर 50 खिलाडी मौजूद रहते हैं और दूसरी ओर PUBG Mobile में 100 खिलाडी मौजूद रहते हैं। Free Fire का एक मैच लगभग 12-15 मिनट तक चलता है वहीं PUBG Mobile का एक गेम लगभग 30 मिनट तक चलता है।
#2 ग्राफिक्स
दोनों ही गेम्स में ग्राफिक्स अच्छे है। PUBG Mobile के ग्राफिक्स असली जैसे है और इसके टेक्स्चर भी बढ़िया है। इसके अलावा यहां आपको 60-90FPS फ्रेम रेट का सपोर्ट मिलता है। Free Fire में 60FPS का सपोर्ट मौजूद है। इसके बावजूद इसके ग्राफिक्स थोड़े कार्टूनिश है।
#3 गेम मोड्स
दोनों ही गेम्स में काफी सारे गेम मोड्स मौजूद है। इसके बावजूद PUBG Mobile में ज्यादा बेहतर मोड्स मौजूद है। Free Fire में काफी कम गेमप्ले मोड्स मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की तरह 5 बैटल रॉयल गेम्स जिन्हें आप छोटे PC में खेल सकते हैं
#4 आर्सेनल
दोनों ही गेम्स में ढेरों अलग-अलग तरीके के हथियार मौजूद है। आपको यहां शॉटगन, SMG और AR मौजूद है। साथ ही आपको किसी भी गेम में हथियारों के मामले में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
#5 कैरेक्टर्स
Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। हर अपडेट के साथ गेम में एक नया कैरेक्टर आता है। Free Fire में इस समय 37 कैरेक्टर्स मौजूद है और लगभग सभी के पास खास ताकत है। PUBG Mobile में कैरेक्टर्स के विकल्प नहीं है। इस गेम में सिर्फ एक ही अवतार रहता है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile vs COD Mobile: महंगे फोन्स के लिए कौनसा बेहतर विकल्प रहेगा?