PUBG लकी स्किन किसी भी इवेंट , फेस्टिवल या नए पैच के साथ उपलब्ध होता है। इस बार यह लकी स्पिन 6 जून 2020 तक उपलब्ध है।
PUBG लकी स्पिन क्या है?
लकी स्पिन PUBG में मौका देता है खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवार्ड्स जीतने का। खिलाड़ियों को UC का इस्तेमाल करना होता है इस लकी स्पिन में जा के इसका इस्तेमाल करने के लिए और रिवार्ड्स जीतने के लिए। खिलाड़ी अपनी किस्मत के ज़रिये कुछ रेयर रिवार्ड्स भी जीत सकते हैं स्पिन कर के। इसमें रेयर स्किन, ऑउटफिट्स,,कोइन्स और अन्य रिवार्ड्स मिल सकते हैं । खिलाड़ी कोइन्स को एक्सचेंज कर के और भी कई आइटम्स जीत सकते हैं।
आपको कोइन्स PUBG के नार्मल गेम्स खेल के भी मिल सकते हैं। लकी स्पिन खेलने के लिए गोल्डन स्पिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
पहला स्पिन दिन का आपको 10 UC का पड़ता है, और फिर उसके बाद हर स्पिन 60 UC का। हालाँकि 10 स्पिंस का पैक लेना सस्ता पड़ेगा क्योंकि वह सिर्फ 540 UC का है , जिसका मतलब यह है कि 9 स्पिन के पैसो में आपको 10 स्पिन मिलेंगे । यह दस स्पिन का पैक केवल सस्ता ही नहीं है बल्कि यह आपके रेयर रिवार्ड्स जीतने के चान्सेस भी बढ़ाता है। हर कोई UC का इस्तेमाल नहीं कर सकता क्योंकि वह महंगे होते हैं, फ्री UC पाने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।
काफी वीडियो ऐसे होते हैं जो दावा करते हैं ऐसे तरीके बताने का जिनके ज़रिये आप फ्री में लकी स्पिन कर सकते हैं लेकिन इनमे से ज़्यादातर टूल चीट कोड का इस्तेमाल करने को कहते हैं UC पाने के लिए। ऐसे टूल का इस्तेमाल करना आपको गेम से BAN करवा सकता है क्योंकि यह गेम के रूल्स के खिलाफ हैं । लकी स्पिन में हिस्सा लेने का एक मात्र तरीका UC है जिनको आप या तो खरीद सकते हैं या इन-गेम मिशंस द्वारा जीत सकते हैं।