PUBG MOBILE : आपको वेंडिंग मशीन क्यों नहीं तोड़नी चाहिए?

VENDING MACHINE IN PUBG MOBILE
VENDING MACHINE IN PUBG MOBILE

PUBG MOBILE का 0.18.0 अपडेट अपने साथ काफी बदलाव लाया था गेम में। MIRAMAR का नया वर्जन अपने साथ काफी नए फीचर्स लाया हैं। एक गेम में नयी चीज़ जो आयी है वो वेंडिंग मशीन। यह मशीन्स पैन किलर और एनर्जी ड्रिंक्स देती हैं और हर आइटम देने के बीच में 10 सेकंड का ब्रेक लेती है। एक "SOLD " मैसेज आता है अगर वेंडिंग मशीन की सारी ड्रिंक्स खत्म हो चुकी होती हैं। यहाँ तक की दूसरे वीक का एक चैलेंज भी है जिसमे आपको वेंडिंग मशीन से 8 ड्रिंक्स हासिल करनी हैं और अगर आप लकी रहे तो यह आपको एक बार में मिल जाएँगी। यह चीज़ लोगों में गुस्सा पैदा करती हैं जो यह नहीं जीत पाते। इसी के चलते PUBG के ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो डाला गया था जिसमे उन्होंने बताया की अगर आप मशीन को नुक्सान पहुचाएंगे तो क्या होगा।

आपको वेंडिंग मशीन क्यों नहीं डैमेज करनी चाहिए PUBG में?

अगर कोई खिलाड़ी PUBG में वेंडिंग मशीन को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करता है तो उस ही वक़्त मशीन में से एक ज़ोर का अलर्ट साउंड निकलता है जिसकी वजह से आपकी लोकेशन खिलाड़ियों को पता चल जाती है और आप मुश्किल में आ जाते हैं। अलर्ट साउंड सुनते ही बहुत चांस होते हैं कि दुश्मन आप की टीम पर हमला कर दें और आप मर जाएं।

PUBG MOBILE के हिसाब से वेंडिंग मशीन आपको रेस्टोरेंट्स , गैस स्टेशन , छोटी शॉप्स, ऑफिस , कैसिनो , मॉटेल्स और कैफ़े में मिलती हैं । खिलाड़ी वेंडिंग मशीन Los Leones और Pecado में आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। एक और वीडियो PUBG MOBILE के ट्विटर अकाउंट पर डाला गया था जो नए अपडेट में आए MIRAMAR मैप, सैंडस्टॉर्म,गोल्डन मिरदो और वेंडिंग मशीन्स के बारे में बता रहा था।

Edited by raghav2mathur