इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डाली थी जिसके बाद उनका PUBG MOBILE का इन-गेम नेम और इन-गेम आउटफिट सामने आया है। इंस्टाग्राम स्टोरी देख कर यह समझ आता है कि चहल का इन-गेम नेम 'REIGN『Yuzi』 है और वह एक Fire Ranger outfit यूज़ कर रहे हैं जो कि सिर्फ 50 RP लेवल पर अनलॉक किया जा सकता है। चहल की CLAN का नाम REIGN है।
युजवेंद्र चहल ने ELITE रॉयल पास खरीदा है
एक और ख़ास बात जो सामने आयी वो यह है कि चहल के आउटफिट को देखकर यह लगता है कि उन्होंने ELITE रॉयल पास खरीदा है। Sportskeeda के साथ एक हालिया इंटरव्यू में चहल के स्पिन पार्टनर कुलदीप यादव ने बताया था कि चहल सबसे ज़्यादा PUBG खेलना पसंद करते हैं और पूरी टीम में सबसे ज़्यादा एक्टिव खिलाड़ी भी वही है।
कुलदीप ने बताया था माही भाई , युजवेंद्र चहल , मनीष पांडेय , रिषभ पंत और मैं, हम सब PUBG Mobile खेलते हैं।
इंडियन टीम के काफी खिलाड़ियों ने PUBG की तरफ अपना इंटरेस्ट दिखाया है। इंडियन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर PUBG खेलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था और यह बताया था कि कैसे इस गेम से उनका स्ट्रेस भी कम हो जाता है।
COVID -19 के कारण जबसे देश में लॉकडाउन हुआ है युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव नज़र आये हैं। उन्होंने काफी बार PUBG के और LUDO के गेम्स को खेलते हुए फोटो अपलोड की है।
PUBG MOBILE की बात की जाए तो गेम का हाल ही में अपडेट लांच किया गया है जिसके बाद गेम में काफी नए फीचर्स जैसे कि Miramar 2.0, Cheer Park, Bluehole Mode और एक नया वेपन TDM मोड में (P90) ऐड किये गए हैं।