PUBG PC फ्री स्टीम पर : गेम को कैसे डाउनलोड करें ? 

Image Credit: Wallpaperden
Image Credit: Wallpaperden

EPIC GAMES ने एक बहुत अच्छा कदम चला था अपने फैंस को फ्री गेम्स दे कर और इस ही के चलते अब बारी थी STEAM वालो की कुछ नया लाने की। हाल ही में PUBG वालो ने फ्री वीकेंड अनाउंस करा था PUBG PC का जिसमे खिलाड़ी यह गेम फ्री में खेल पाएंगे चार दिन के लिए। यह गेम फ्री में उपलब्ध होगा 4-8 जून तक। PUBG लाइव आ गाया स्टीम पर फ्री में और हम खिलाड़ियों को इस आर्टिकल में बताएँगे की वह कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के।

PUBG PC कैसे डाउनलोड करे स्टीम पर ?

1) स्टीम अकाउंट पर SIGNUP करें।

Steam registration screen
Steam registration screen

सबसे पहला कदम गेम खेलने का है स्टीम पर अकाउंट बना कर लॉगिन करना। आप फ्री में यहाँ से SIGNUP कर सकते हैं। सारी डिटेल्स सही तरीके से भरने के बाद अपने अकॉउंट में लॉगिन कर लें।

2) स्टीम लांचर इनस्टॉल करें।

PUBG PC स्टीम स्टोर पर उपलब्ध होगा। गेम डाउनलोड करने के लिए आपको स्टीम लांचर डाउनलोड करना होगा और उसमे लॉगिन करना होगा। इसके अलावा आप दिए गए एक छोटे से "इनस्टॉल स्टीम" आइकॉन पर भी क्लिक कर सकते हैं जो आपको ऊपर राइट कार्नर पर मिलेगा होम पेज पर।

Install the Steam icon on the top right corner
Install the Steam icon on the top right corner

3) स्टीम स्टोर पर PUBG सर्च करें।

स्टीम लांचर में लॉगिन करने के बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं जो लांचर स्क्रीन के लेफ्ट हैंड कार्नर पर होता है।

Steam store section
Steam store section

4) इसके बाद PUBG सर्च करें सर्च बार में और प्ले बटन पर क्लिक करें इंस्टालेशन शुरू करने के लिए।

Click on Play now button.
Click on Play now button.

5) आप डाउनलोड और इंस्टालेशन देख सकते हैं डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर के जो स्क्रीन के बॉटम में होता है।

Download option allows you to track installation progress.
Download option allows you to track installation progress.

अब आप पूरी तरह तैयार हैं PUBG खेलने के लिए और चिकन डिनर जीतने के लिए। हालाँकि यह सब करने से पहले आप देखलें की आपका PC गेम की मिनिमम रिक्वायरमेंट पूरी करता है या नहीं।

PUBG PC : मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट

  • OS: 64-bit Windows 7, Windows 8.1, Windows 10
  • Processor: Intel Core i5-4430 / AMD FX-6300
  • Memory: 8 GB RAM
  • Graphics: NVIDIA GeForce GTX 960 2GB / AMD Radeon R7 370 2GB
  • DirectX: Version 11
  • Network: Broadband Internet connection
  • Storage: 30 GB available space
Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications