Quarantine Cup 2020 फाइनल्स: शेड्यूल, अंकतालिका, स्ट्रीमिंग और टीमों की पूरी जानकारी

PUBG मोबाइल टूर्नामेंट
PUBG मोबाइल टूर्नामेंट

द क्वारंटाइन कप के ग्रैंड फाइनल अब करीब है। क्वारंटाइन कप को अबतक TGW Gaming द्वारा शानदार तरीके से मैनेज किया गया है। इस टूर्नामेंट में PUBG Mobile की कई बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया है और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त एक्शन से प्रशंसकों का मनोरंजन किया है।

4 स्टेज के जबरदस्त मुकाबलों के बाद अब टूर्नामेंट में 22 टीम्स बची है जो अंतिम दिन टाइटल के लिए आपस में भिड़ेंगी। जानें टूर्नामेंट और उससे जुड़ी हर जानकारी के बारे में जिसमें शेड्यूल, क्वालीफाई कर चुकी टीम्स, अंकतालिका और अन्य चीज़ें शामिल है।

क्वारंटाइन कप - प्रतियोगिता का प्रारूप

# पहला राउंड

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने वाली 2000 टीम्स को चुना गया जिन्हें 100 अलग-अलग ग्रुप्स (एक ग्रुप में 20 टीमें) में बांटा गया। कुल 100 कस्टम रूम्स आयोजित किये गए थे।

  • क्वालिफिकेशन: हर ग्रुप की टॉप 5 टीमों को चुना गया।

# दूसरा राउंड

क्वालीफाई हुई 500 टीम्स को 25 ग्रुप्स (एक ग्रुप में 20 टीम्स) में बांटा गया। 25 कस्टम रूम्स आयोजित किये गए थे।

  • क्वालिफिकेशन: हर ग्रुप की शीर्ष 8 टीम्स अगले राउंड में गयी।

# तीसरा राउंड

दूसरे राउंड से बची हुई 200 टीम्स को 10 अलग-अलग ग्रुप्स (एक ग्रुप में 20 टीमें) में बांटा गया। इसके बाद 10 कस्टम रूम्स का आयोजन किया गया।

  • क्वालिफिकेशन: हर ग्रुप की टॉप 4 टीम्स को सेमीफाइनल के लिए आगे भेजा गया।

# सेमीफाइनल्स

क्वालीफाई की गई 40 टीम्स को इनवाइट की गई 40 टीमों के साथ मिलाया गया और कुल 4 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए।

  • ग्रुप A
  • ग्रुप B
  • ग्रुप C
  • ग्रुप D

हर ग्रुप की एक-एक टीम ने तीन मैच खेले और पॉइंट्स के अनुसार नतीजे निकाले गए।

  • क्वालिफिकेशन: हर ग्रुप की टॉप 5 टीम्स आगे बढ़ी।

# वाइल्ड कार्ड

सेमीफाइनल में जिन टीमों ने 6 से लेकर 10वें स्थान पर खेल खत्म किया उन्हें फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका दिया गया। उन सारी टीमो के बीच 3 मुकाबले हुए।

  • क्वालिफिकेशन: उनमें से टॉप 2 टीम्स को फाइनल के लिए क्वालीफाई किया गया।

# फाइनल

फाइनल्स में हर दिन 4 मुकाबले हो रहे हैं जहां फाइनल्स 28 अप्रैल से शुरू हो गए थे।

  • कुल मैच: 12
  • कुल दिन: 3

क्वारंटाइन कप - फाइनलिस्ट टीम

1. MegaStars 🇮🇳

2. TSM Entity 🇮🇳

3. Dark Tangent 🇮🇳

4. INS 🇮🇳

5. EsnNox 🇮🇳

6. Bye 🇮🇳

7. Revenge Esports 🇮🇳

8. Myth 🇹🇭

9. 7 Seas 🇮🇳

10. Thonburi Esports 🇹🇭

11. Orange Rock 🇮🇳

12. GodZeroPanic 🇮🇳

13. NIP 🇮🇳

14. T4S 🇮🇳

15. Particle 7 🇮🇳

16. IND 🇮🇳

17. Soul 🇮🇳

18. Livecraft 🇮🇳

19. Obscene 🇮🇳

20. RIP 🇮🇳

21. Reborn to Avenge 🇮🇳

22. Karma Officials 🇮🇳


क्वारंटाइन कप - स्टैंडिंग और 2 दिनों के बाद नतीजे

TSM-Entity दूसरे दिन तक 125 पॉइंट्स के साथ सबसे आगे है। 7Seas 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं IND 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Entercaption
Entercaption
Entercaption

क्वारंटाइन कप - शेड्यूल और प्रसारण

फाइनल्स की शुरुआत 28 अप्रैल से हुई और इसका अंत 30 अप्रैल को होगा। प्रशंसक इस टूर्नामेंट का प्रसारण Sportskeeda Esports Hindi पेज पर देख सकते हैं। ये स्ट्रीम शाम 7 बजे शुरू होगी। इसके अलावा The Floaters Esports के यूट्यूब पेज पर भी इस कप का प्रसारण होगा।

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now