UNKNOWN कैश या फिर UC एक इन-गेम करेंसी है PUBG MOBILE की। इस करेंसी को खरीदने के बहुत से तरीके हैं।
रेज़र गोल्ड क्या है ?
रेज़र गोल्ड एक वर्चुअल वॉलेट है जो कि दुनिया भर के गेमर्स के लिए बनाया गया है। यह एक ऐसा वॉलेट है जिसको दुनिया भर के गेमर्स बहुत पसंद करते हैं इन-गेम पेमेंट करने के लिए। रेज़र गोल्ड कम से कम 2500 गेम्स में यूज़ किया जा सकता है एक्सक्लूसिव कंटेंट अनलॉक करने के लिए और इन-गेम आइटम खरीदने करने के लिए। एक रेज़र गोल्ड पिन एक डिजिटल कोड है जो यूज़ किया जा सकता है रेज़र गोल्ड वॉलेट लोड करने के लिए और टॉप अप करने के लिए क्रेडिट्स। आप यह पिन रेज़र जोन से खरीद सकते हैं। यह पिन फिर सीधा आपके E -MAIL ID पर भेज दिया जाएगा।
PUBG के खिलाड़ी रेज़र वॉलेट को क्यों पसंद करते हैं ?
रेज़र गोल्ड को PUBG के खिलाड़ी इसीलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें LOYALTY REWARD PROGRAMME होता है जो 5 % कैशबैक देता है रेज़र सिल्वर के रूप में जिसको आप आगे फिर चीज़ें खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाकी पेमेंट मेथड्स जिनका आप PUBG में इस्तेमाल कर सकते हैं :
# 1: Google Play Credits :
यह सबसे बेसिक तरीका है UC खरीदने का PUBG में । आप गूगल प्ले क्रेडिट्स भी जीत सकते हैं गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स के बदले ।
# 2: Paytm
PAYTM भी रेज़र गोल्ड की तरह एक वॉलेट है जिसके ज़रिये आप UC खरीद सकते हैं PUBG MOBILE में।
यह तरीका इंडिया में बहुत फेमस है UC खरीदने के लिए।
# 3: Credit card
क्रेडिट कार्ड पेमेंट भी एक काफी इस्तेमाल किये जाने वाला तरीका है UC खरीदने का PUBG MOBILE में। इसमें आपको सिर्फ कार्ड के ज़रिये पेमेंट करनी होती है बिना किसी वॉलेट के।