PUBG Mobile की क्प्म्पेटेटिव फील्ड में बढ़ोतरी होती जा रही है क्योंकि डेवेलपर्स इसकी तरफ बिना रुके काम किए जा रहे हैं। कुछ प्रोफेशनल PUBG MOBILE के खिलाड़ियों ने बहुत फैन फॉलोविंग हासिल कर ली है कुछ सालो में केवल उनके बेहतरीन गेमप्ले और प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट्स में।
Pachachai HAN जिनको उनके फेमस इन गेम नाम RRQ D2E से जाना जाता है और यह एक प्रोमिनेन्ट खिलाड़ी है थाईलैंड से। यह RRQ ATHENA के लिए खेलते हैं जो सबसे बेहतरीन साउथ एशियाई टीम्स में से एक है। इस आर्टिकल में हम उनका PUBG Mobile ID, स्टैट्स , K/D रेश्यो की बात करेंगे।
RRQ G9’s PUBG Mobile ID

उनकी PUBG Mobile ID है 511487290, और इनका IGN है RRQ | G9
स्टैट्स

सीजन 14 में PUBG MOBILE के इस खिलाड़ी ने 73 स्क्वाड मैचेस खेले थे और उनमे से 17 जीते थे बहुत बेहतरीन 23.3% के विन रेश्यो के साथ। RRQ D2E ने 439 किल्स भी अपने नाम किए हैं एक बेहतरीन 4.78 के K / D रेश्यो के साथ। इन्होने अभी कोई डुओ या सिंगल मैचेस नहीं खेले हैं और यह खिलाड़ी अभी क्राउन 3 पर बैठे हैं।
इनके अचीवमेंट्स :
PUBG Mobile स्टार चैलेंज 2018 में पहला स्थान।
PUBG Mobile स्टार चैलेंज 2019 में पेहला स्थान।
PUBG Mobile क्लब ओपन - फॉल स्प्लिट : SEA चैंपियनशिप 2019 में पहला स्थान।
PUBG Mobile क्लब ओपन - स्प्रिंग स्प्लिट : SEA चैंपियनशिप 2019 में पहला स्थान।
PUBG Mobile स्टार चैलेंज वर्ल्ड कप 2019 में दूसरा स्थान।
PUBG Mobile वर्ल्ड लीग 2020 - सीजन 0: ईस्ट में तीसरा स्थान।
इनका यूट्यूब चैनल :
RRQ D2E ने अपने अकाउंट पर पहला वीडियो डाला था अक्टूबर 2018 में। तब से इन्होने 408 थाउजेंड सब्सक्राइबर्स और 50 मिलियन व्यूज हासिल कर ले है।
यहाँ क्लिक करें उनके यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए।
इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स :
इंस्टाग्राम : यहाँ क्लिक करें।
फेसबुक : यहाँ क्लिक करें।