Scout Invitational टूर्नामेंट: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सामने आई

Scout
Scout

भारत के सबसे अच्छे PUBG Mobile खिलाड़ी तन्मय सिंह (Scout) ने हाल ही में बताया कि वो 'Scout Invitational' नाम की प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं जिसमें भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के शीर्ष बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। Scout Invitational टूर्नामेंट में PMPL की कुछ बड़ी टीमों के साथ कुछ नई टीमों को भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

इन्हें Scout रजिस्ट्रेशन बेसिस पर इनवाइट करेंगे। क्या आपको इस बारे में पूरी जानकारी है? आइए Scout Invitational के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं।

Scout Invitational: किस तरह रजिस्टर करना है?

Entercaption

Scout Invitational के रजिस्ट्रेशन का काम Scout के डिस्कोर्ड पर होने वाला है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

पहली स्टेप: Scout के इंस्टाग्राम पर जाएं जहां उनके डिस्कोर्ड की लिंक दी हुई है। इसके बजाय आप नीचे दी गयी डिस्कोर्ड लिंक पर क्लिक करें।

Invitational डिस्कोर्ड लिंक- https://discordapp.com/invite/q8RXApB

Scout के डिस्कोर्ड चैनल की लिंक- https://discordapp.com/channels/496221311446548480/640132352424542221

दूसरी स्टेप: चैनल पर दिए गए 'एनाउंसमेंट' सर्वर पर क्लिक करें। 3 मई 2020 को दोपहर 4 बजे रजिस्ट्रेशन की लिंक दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन एक घंटे या उससे कम समय तक चलेगा।

तीसरी स्टेप: प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नियमों को जरूर पढ़ें। रजिस्ट्रेशन की लिंक ज्यादा समय के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारी

Entercaption

Scout कैसे नई टीमों को चुनेंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है। प्रतियोगिता का प्रारूप Scout के डिस्कोर्ड सर्वर पर दिया गया है। ये रहा टूर्नामेंट का फॉरमेट:

कुल टीमें: 32 टीम (16 PMPL की और 16 नई टीमें)

ग्रुप: कुल 4 ग्रुप बनेंगे और हर एक ग्रुप में कुल 8 टीमें होगी

ग्रुप मैचेस:

  1. A vs B
  2. A vs C
  3. A vs D
  4. B vs C
  5. B vs D
  6. C vs D

फाइनल्स: शीर्ष 16 टीमों को फाइनल के लिए भेज दिया जाएगा।

अंतिम 4 मुकाबले-

पहला मुकाबला: इरेंगल

दूसरा मुकाबला: मीरामार

तीसरा मुकाबला: इरेंगल

चौथा मुकाबला: मीरामार

नई टीमों के लिए प्रारूप

कुल टीमें: 200 टीमें

ग्रुप: 10 ग्रुप

ग्रुप मैचेस: शीर्ष 4 स्क्वाड आगे जाएंगे [40 टीम= हर ग्रुप में 10 टीम]

  1. A vs B
  2. A vs C
  3. A vs D
  4. B vs C
  5. B vs D
  6. C vs D

16 छोटी टीमें और 16 PMPL की टीमें आगे फाइनल्स के लिए जाएगी।