भारत में PUBG Mobile बैन की वजह से नई ईस्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशंस के लिए अपने रोस्टर्स रोककर रखना मुश्किल हो रहा है। इसका बड़ा कारण है कि देश में कोई भी टूर्नामेंट नहीं हो रहे हैं।
इस दौरान Stalwart Esports भी इस लिस्ट में आ गयी हैं। दरअसल, उन्होंने अपने PUBG Mobile India रोस्टर को आज रिलीज कर दिया।
Stalwart Esports ने अपने PUBG Mobile रोस्टर को किया रिलीज
इस लाइनअप ने PUBG Mobile Club Open: Fall Split 2020 India प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस दौरान वो PUBG Mobile Pro League: South Asia Fall Split के लिए क्वालीफाई कर चुके थे। इसके बावजूद PMCO Fall Split India के बाद बैन लग गया है और रोस्टर को कभी भी प्रो लीग में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला।
PUBG Mobile के भारत में बैन के बाद Stalwart Esports ने पाकिस्तान की प्रसिद्ध टीम Free-Style को अपने साथ जोड़ लिया। इसके बाद उन्होंने PUBG Mobile Pro League: South Asia 2020 Fall Split में हिस्सा लिया जहां वो फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हो गए और 13वें स्थान पर जगह बनाई।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि Stalwart Esports अब उनके रोस्टर को छोड़ रहा है और उन्हें सबसे अच्छी लाइनअप भी बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले महीने ईस्पोर्ट्स ऑपरेशंस को रोक दिया था और अब उन्होंने भारतीय लाइन-अप को वर्तमान स्थिति की वजह से छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फैंस ने सोशल मीडिया पर भारतीय वर्जन को रिलीज करने की मांग की, कुछ फैंस देरी की वजह से हो रहे निराश
PUBG Mobile की लाइन-अप में ये प्लेयर्स मौजूद थे:
1) Robin
2) Damon
3) BlazeOP
4) Creed
5) Stoney
6) Sarang
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के फैंस जता रहे हैं नाराजगी, भारत में गेम की वापसी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी