Team IND ने जीता PUBG Mobile मैट्रिक्स प्रीमियर कप टूर्नामेंट

PUBG Mobile का टूर्नामेंट
PUBG Mobile का टूर्नामेंट

मैट्रिक्स स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किये गए PUBG Mobile मैट्रिक्स प्रीमियर कप फाइनल्स का अंत हो चुका है और इस प्रतियोगिता को Team IND ने जीता है। 30 और 31 अगस्त को फाइनल्स खेले गए थे और हर दिन कुल 4 मुकाबले हुए थे। इस राउंड के लिए कुल 16 टीमें क्वालिफाई हुई थी और Team Soul समेत ORange Rock को इन्वाइट भेजा गया था।

PUBG Mobile मैट्रिक्स प्रीमियर कप फाइनल्स के दूसरे दिन की शुरुआत Element Esports की जीत के साथ हुई थी। Initiative Esport ने दिन का दूसरा मैच जीता वहीं Team IND ने मीरामार मैप पर खेला गया तीसरा और चौथा मैच जीता।

PUBG Mobile मैट्रिक्स प्रीमियर कप फाइनल्स के दूसरे दिन के अंत तक Team IND ने 98 अंक और 45 किल्स दर्ज कर लिए थे। साथ ही Megastars 92 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी और Antrix फाइनल्स में तीसरे स्थान पर रही।

PUBG Mobile मैट्रिक्स प्रीमियर कप फाइनल्स की अंकतालिका

1. Team IND- 98 पॉइंट्स

2. Megastars- 92 पॉइंट्स

3. Antrix- 90 पॉइंट्स

4. Element VLT Esports- 80 पॉइंट्स

5. TGW- 65 पॉइंट्स

6. U Mumba Esports- 62 पॉइंट्स

7. Nova Godlike- 60 पॉइंट्स

8. Initiative Esports- 60 पॉइंट्स

9. Fnatic- 48 पॉइंट्स

10. AKHP- 47 पॉइंट्स

11. Big Secrets- 43 पॉइंट्स

12. Soul- 41 पॉइंट्स

13. Orange Rock- 40 पॉइंट्स

14. PixL- 39 पॉइंट्स

15. 8bit- 38 पॉइंट्स

16. 4H1B- 38 पॉइंट्स

17. Future Station-35 पॉइंट्स

18. Team Ontop- 17 पॉइंट्स

PUBG Mobile मैट्रिक्स प्रीमियर कप फाइनल्स की इनामी राशि

पहला स्थान - 70,000 रूपये: Team IND

दूसरा स्थान - 40,000 रूपये: Megastars

तीसरा स्थान - 25,000 रूपये: Antrix

सबसे ज्यादा किल्स करने वाला खिलाडी - 7,000 रूपये: Daljitsk

फाइनल्स के हर मैच में चिकन डिनर करने वाले हर स्क्वाड को 1000 रूपये का इनाम दिया गया है।

App download animated image Get the free App now