PUBG Mobile में सबसे आसानी से मिलने वाले 3 टाइटल्स

 PUBG Mobile में टाइटल्स
PUBG Mobile में टाइटल्स

PUBG Mobile ने भारत और पूरी दुनिया में काफी कम समय के अंदर सफलता हासिल कर ली थी। इस गेम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों के पास अच्छी स्किल्स होना चाहिए और उन्हें शीर्ष पर पहुँचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। PUBG Mobile में स्किन्स और पोशाकों के अलावा कई चीज़ें है जो उसे ख़ास बनाती है। इसमें से एक नेम टाइटल्स है।

खिलाड़ियों को PUBG Mobile में उसी समय टाइटल्स मिलते हैं, जब वो कोई मिशन पूरा कर देता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं इस गेम में सबसे आसानी से मिलने वाले 3 टाइटल्स के बारे में।

1. वेल-लाइक्ड

PUBG Mobile Well-liked title (Image Credits: Technobrotherzz)

इस गेम में वेल-लाइक्ड टाइटल हासिल करना सबसे ज्यादा आसान है और इसे आप अपने नाम के साथ आसानी से जो सकता है। इस टाइटल को हासिल करने के लिए खिलाडी को गेम के खत्म होने के बाद मिलने वाले लाइक्स की जरूरत होगी। हर कोई अपने दोस्तों के साथ खेलकर इस टाइटल को हासिल कर सकता है।


2. वेपन मास्टर

PUBG Mobile Weapon master title (Image Credits: Quora)

वेपन मास्टर टाइटल को हासिल करने के लिए खिलाडी को एक ही मैच में 6 अलग-अलग तरीके से खिलाड़ियों को मारना है। अगर खिलाडी AR से पहला किल करता है तो फिर उसे SMG से अगला किल करना होगा।

खिलाडी को एक ही मैच में AR, SMG, स्नाइपर, शॉटगन्स, ग्रेनेड और गाडी से विरोधियों को मारना है और उन्हें ये टाइटल मिल जाएगा।


3. शार्पशूटर

PUBG Mobile Sharpshooter (Image Credits: Hack pubg)

शार्पशूटर को हासिल करना आसान नहीं है लेकिन इसे सोच-समझकर पूरा किया जा सकता है। इस टाइटल को पाने के लिए खिलाडी को 50 मिटर की दुरी से 3 प्लेयर्स को मारना है। खास बात ये है कि इस दौरान एक भी शॉट मिस नहीं होना चाहिए। इस वजह से शार्पशूटर को हासिल करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सावधानी से इस मिशन को किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- PUBG Mobile Lite: सीजन 16 के विनर पास की घोषणा हुई

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now