Vector vs M416: कौन सी गन बेहतर है PUBG MOBILE में ?

Vector vs M416 in PUBG Mobile
Vector vs M416 in PUBG Mobile

PUBG Mobile में आपको बहुत से वेपन्स चुनने का मौका मिलता है जैसे की सबमशीन गन्स (SMGs) और असाल्ट राइफल्स (ARs)। SMGs क्लोज कॉम्बैट गन्स मानी जाती हैं जिनका फायर रेट ज़्यादा होता है और डैमेज भी अच्छा होता है। यह गन्स पिस्टल्स से बेहतर विकल्प है लेकिन AR की पूरी तरह जगह नहीं ले सकती।

असाल्ट राइफल्स सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली बंदूकें हैं PUBG MOBILE में। यह बहुत बेहतरीन और फायदेमंद हैं वलसे से मिड रेंज फाइट्स में लेकिन लॉन्ग रेंज फाइट्स में भी कारगर साबित हो सकती हैं अगर इनका सही इस्तेमाल किया जाए। इस आर्टिकल में हम इन दोनों केटेगरी के एक एक वेपन की तुलना करेंगे और देखेंगे की कोनसा बेहतर है।

Vector vs M416: कोनसी बेहतर गन है PUBG मोबिले में ?

वेक्टर

Vector in PUBG Mobile (Image Credits: pubg gamepedia)
Vector in PUBG Mobile (Image Credits: pubg gamepedia)

गोलियां : 9mm; डैमेज : 31; रेट ऑफ़ फायर : 0.055s; रीलोड ड्यूरेशन : 2.20s

वेक्टर एक सबमशीन गन है जिसका डैमेज 31 है। इस गन का मेजर फीचर है इसका हाई फायर रेट जिसका मतलब यह है की वेक्टर केवल 0.055 सेकेंड्स का समय लेती है हर बुलेट फायर करने के बीच। यह बन्दूक न के बराबर रिकॉईल देती है क्लोज रेंज में जो इसको और बेहतर बनाता है। यह गन काफी सारे अटैचमेंट्स के साथ चलती है जो इसको क्षमता को और बढ़ाता है।

एक चीज़ जो इस बन्दूक को बहुत ख़राब बनती है वह यह है की वेक्टर एक बार में केवल 19 बुलेट्स लोड कर पाती है 9MM की। एक मैग की मदद से यह बढ़कर केवल 35 होता है।

M416

M416 in PUBG Mobile (Image Credits: pubg gamepedia)
M416 in PUBG Mobile (Image Credits: pubg gamepedia)

गोलियां : 5.56mm; डैमेज: 41; रेट ऑफ़ फायर : 0.0857s; रीलोड ड्यूरेशन: 2.10s

M416 सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जानी वाली AR है PUBG MOBILE में। यह एक बहुत अच्छी और फायदेमंद चॉइस मानी जाती है केवल AR में नहीं बल्कि ओवरआल वेपन्स में भी। यह गन 41 का डैमेज पहुँचाती है और 5.56mm की गोलियों का इस्तेमाल करती है। एक बार में यह बन्दूक 30 गोलियां लोड कर लेती है और एक्सटेंडेड मैग लगाने के बाद यह 40 बुलेट्स तक लोड कर लेती है। इसका फायरिंग रेट काफी हाई है यानी की यह बन्दूक 0.0857 सेकण्ड्स का समय लेती है बुलेट फायर के बीच।

इस बन्दूक की बहुत कम खराबी हैं लेकिन अगर आप इसको बिना अटैचमेंट के देखे तो यह एवरेज मानी जाती है।

नतीजा

यह बात गलत नहीं है की वेक्टर सबसे बेहतरीन SMGS में से एक है। लेकिन , एक M416 हर तरह के अटैचमेंट्स के साथ हर डिपार्टमेंट में वेक्टर से बेहतर है। इसका डैमेज ज़्यादा है, रिकॉईल भी कम है और और यह बन्दूक एक बार में ज़्यादा बुलेट्स लोड कर लेती है। यह काफी हद तक हर खिलाड़ी की मनपसंद बन्दूक है और सब इसको ख़ुशी से इस्तेमाल कर लेते हैं।