Kar-98 और M24 में से कौन सी गन है बेहतर?

M24 और Kar98
M24 और Kar98

अलग-अलग प्रकार के हथियार ही PUBG Mobile की लोकप्रियता का मुख्य कारण है। AKM, बैरल, M416 के साथ स्नाइपर्स के उपयोग से गेम काफी ज्यादा रोचक बन जाता है। अधिकतर PUBG मोबाइल प्लेयर 7.62mm की बुलेट्स वाली गन का उपयोग करते हैं। Kar-98 और M24 जैसी मुख्य स्नाइपर्स में 7.62mm का उपयोग होता है।

दोनों गन्स के बीच हमेशा प्रतियोगिता बनी रहती है। ऐसे में बता पाना मुश्किल है कि आखिर कौन-सी गन बेहतर है। इसलिए आइए नजर डालते हैं कुछ अहम चीज़ों पर जिनसे साफ हो जाएगा कि Kar-98 और M24 में से बेहतर स्नाइपर कौन-सी है।

# अटैचमेंट्स

Kar-98
Kar-98

Kar-98 और M24 दोनों ही काफी बढ़िया स्नाइपर्स है लेकिन Kar-98 की बुलेट स्पीड M24 के मुकाबले धीमी है। गन की अटैचमेंट्स के बारे में बात करे तो M24 में मैगज़ीन के लिए जगह है और वो काफी जल्दी रीलोड हो जाती है वहीं Kar-98 में एक्सटेंडेड मैगज़ीन नहीं है।

दोनों स्नाइपर्स में सप्रेसर का उपयोग हो सकता है। सप्रेसर से गन का साउंड कुछ हद कट कम हो जाता है।

# डैमेज

डैमेज
डैमेज

M24 का बॉडी डैमेज Kar-98 से ज्यादा है लेकिन हेडशॉट से चीज़ें बदल जाती है। M24 असल में Kar-98 से बेहतर है क्योंकि उसका बेस डैमेज 79 है। इसके बावजूद दोनों ही स्नाइपर्स लेवल 2 या लेवल 1 का हेलमेट पहने खिलाड़ियों को आसानी से नॉकआउट कर सकती है।

# एक्यूरेसी (नियंत्रण)

M24 की बुलेट Kar-98 से तेज़ है। इस वजह से M24 की एक्यूरेसी ज्यादा है। बहुत सारे टूर्नामेंट्स में खिलाड़ियों को Kar-98 के बदले M24 का उपयोग करते हुए देखा गया है क्योंकि उसपर Kar-98 के बजाय आसानी से नियंत्रण रखा जा सकता है।

# निष्कर्ष

M24 को मैगज़ीन वाली Kar-98 कहा जा सकता है जो सिर्फ कुछ मामलों में बेहतर है। इसका अर्थ है कि M24 के पास ज्यादा डैमेज और तेज़ी है। ये रीलोड होने में Kar-98 के मुकाबले कम समय लेती है। अगर आप छिपकर खेलना चाहते हैं तो अच्छे स्नाइपिंग शॉट्स के लिए kar-98 बेहतर है। इसके अलावा अगर विरोधी दूसरी जगह से आपके क्षेत्र में आने की कोशिश कर रहे हैं तो M24 अच्छा विकल्प है क्योंकि ये गन तेज़ है। आप आसानी से शॉट्स ले सकते हैं।

Edited by मयंक मेहता