Asian Games 2023: शूटिंग में भारतीय बेटियों का कमाल, चौथे दिन गोल्ड और सिल्वर से हुई शुरुआत

भारत ने पहली बार महिलाओं की 25 मीटर रैपिड पिस्टल टीम स्पर्धा का गोल्ड जीता
भारत ने पहली बार महिलाओं की 25 मीटर रैपिड पिस्टल टीम स्पर्धा का गोल्ड जीता

चीन के हांगझाओ एशियन गेम्स में भारतीय शूटरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रतियोगिता के चौथे दिन महिलाओं की 25 मीटर रैपिड पिस्टर टीम स्पर्धा में भारत की मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह ने गोल्ड जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं महिलाओं की ही 50 मीटर रायफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।

रैपिड पिस्टल टीम ईवेंट में मनु, ईशा और रिद्धिम ने मिलकर 1759 का स्कोर बनाया। दूसरे स्थान पर चीन की टीम रही जिसके 1756 अंक रहे जबकि तीसरे स्थान पर रही दक्षिण कोरियाई टीम के 1742 अंक रहे। इस स्पर्धा में भारत को पहली बार एशियाड का गोल्ड मिला है।

महिलाओं की 50 मीटर रायफल 3 पोजिशन टीम ईवेंट में सिफ्त कौर, मानिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। भारतीय तिकड़ी ने कुल 1764 अंक कमाए और दूसरा स्थान हासिल किया। पहले स्थान पर रही चीनी टीम के 1773 अंक रहे जबकि तीसरे स्थान पर यहां भी दक्षिण कोरियाई टीम रही। भारत को इस ईवेंट में पहल बार महिला टीम ने कोई पदक दिलाया है।

19वें एशियाई खेलों में भारत को शूटिंग से अभी 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल हासिल हो चुके हैं। भारत का पहला गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल टीम स्पर्धा में आया था। भारत अब पिछली बार 2018 एशियाड के अपने प्रदर्शन को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गया है क्योंकि अभी कुछ ईवेंट बाकि हैं जिनमें भारत के अच्छे निशानेबाज उतरे हैं। 2018 के जकार्ता एशियाड में भारत को निशानेबाजी में 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 9 पदक मिले थे। 2023 में आयोजित हो रहे हांगझाओ खेलों में चीन ने हमेशा की तरह निशानेबाजी में अपना दबदबा बनाए रखा है और वह अभी तक 7 गोल्ड अपने नाम कर चुका है।