फरीदाबाद के एक माली की बेटी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 16 साल की सपना कुमारी दिसंबर में भोपाल में होने वाले शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिल्ली के डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुए नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में सपना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 400 में से 355 का स्कोर किया। यूथ कैटेगरी में नेशनल चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए 330 प्वॉइंट चाहिए थे लेकिन सपना ने 355 का स्कोर किया।
आपको बता दें कि सपना फरीदाबाद के काफी साधारण परिवार से आती हैं। उनको 8वीं क्लास के बाद ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी, क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं थी कि वो उन्हें आगे पढ़ा सकें। सपना एक हफ्ते में 4 दिन ट्रेनिंग करती हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने शूटिंग विश्व कप में दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता
इसके अलावा वो फिटनेस के लिए ताइक्वांडो भी करती हैं और इसमें वो ग्रीन बेल्ट हैं। उन्होंने इसी महीने इंडियन रेवेन्यू ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 361 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। सपना नेशनल्स खेलने जा रही हैं और पहली बार प्लेन में बैठने को लेकर काफी उत्साहित हैं।