ISSF विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत ने गोल्ड समेत जीते 3 पदक, मनु भाकर को मिला चौथा गोल्ड

25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का गोल्ड जीतने के बाद रिदम, नाम्या और मनु भाकर
25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का गोल्ड जीतने के बाद रिदम, नाम्या और मनु भाकर

पेरू का राजधानी लीमा में चल रही ISSF (Internation Shooting Sport Federation) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का गोल्ड भारत के नाम रहा जबकि भारत ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर स्पर्धा का सिल्वर और ट्रैप टीम का सिल्वर भी भारत ने जीता। भारत पदक तालिका में टॉप पर चल रहा है।

मनु का चौथा गोल्ड

जूनियर वर्ग में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत मनु भाकर, नाम्या कपूर और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने अमेरिका की ऐबी रसेल, केटलिन मोर्गन और क्लोडिया अ़डा की टीम को 16-4 के अंतर से मात देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 14 साल की नाम्या कपूर ने कुछ ही दिन पहले जूनियर महिला एकल वर्ग में 25 मीटर पिस्टल का गोल्ड भी जीता था। मनु भाकर का ये इस प्रतियोगिता में चौथा गोल्ड है। इसके अलावा वो एक कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।

जूनियर पुरुष टीम ने दिलाए 2 सिल्वर

पुरुष जूनियर वर्ग की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत के आदर्श सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल में 8 राउंड के बाद आदर्श के 28 अंक थे, जबकि गोल्ड जीतने वाले अमेरिका के हेनरी टर्नर ने 32 अंक अर्जित किए। आदर्श के अलावा भारत की ओर से दो अन्य निशानेबाजों - विजयवीर और युद्धवीर सिधु ने भी इस फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों पांचवें और छठे स्थान पर रहे।

पुरुषों की ट्रैप टीम स्पर्धा के फाइनल में भारत को सिल्वर मेडल मिला। बख्तयारुद्दीन, शारदुल और विवान कपूर की टीम बेहद करीबी मुकाबले में इटली की टीम से हार गई और दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। भारत की महिला ट्रैप टीम कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में जर्मनी की टीम के हाथों 6-2 से हारकर पदक से चूक गई।

मेडल टैली पर भारत का राज

भारत ने पदक तालिका पर अपना राज कायम रखा है। कुल 9 स्वर्ण,8 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ भारत के पास 20 पदक हैं और वो टॉप पर हैं। भारत के बाद अमेरिका 6 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य के साथ दूसरे नंबर पर है तो इटली 3 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर है।

Quick Links