भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने कमाल करते हुए पेरु में आयोजित ISSF (International Shooting Sport Federation) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा में मनु ने पहला स्थान हासिल किया तो भारत की ही ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। यही नहीं , भारत की ही रिदम कांस्य पदक से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं। पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
भारत का दबदबा
भारतीय जूनियर शूटर्स ने दक्षिण अमेरिकी देश पेरु की राजधानी में चल रही इस प्रतियोगिता में काफी दबदबा बनाया है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा के क्वालिफिकेशन के बाद भारत की रिदम सांगवान दूसरे, मनु भाकर तीसरे, ईशा सिंह पांचवे और शिखा नरवाल सांतवें स्थान पर रहीं थीं। फाइनल में 3 भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला। मनु शुरुआत से ही टॉप पर रहीं, और आखिरकार 241.3 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 16 साल की युवा शूटर ईशा सिंह ने 240 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि तीसरे स्थान पर तुर्की की यास्मीन बेजा रहीं।
भारत के लिए पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा से भी खुशखबरी आई जहां 17 साल के रुद्रांक्ष पाटिल ने सिल्वर मेडल जीता। इसी स्पर्धा में भारत के पार्थ माखीजा सांतवें और श्रीकांत धनुष आंठवें नंबर पर रहे। भारत की रमीता ने 10 मीटर एयर रायफल ईवेंट का कांस्य पदक अपने नाम किया। रमीता के अलावा में फाइनल में दो अन्य भारतीय मेहुली घोष और निशा कंवर भी पहुंची, हालांकि वह पदक नहीं जीत पाईं। महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में भारत की गनिमत सेखों सिल्वर मेडर जीतने में कामयाब रहीं।
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा में भारत के नवीन पदक से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे। भारत अब तक कुल 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ कुल 5 मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर है, जबकि टॉप पर 3 गोल्ड समेत कुल 6 पदकों के साथ अमेरिका काबिज है।
टोक्यो की हार भुलाई
19 साल की मनु भाकर इसी साल दिल्ली में हुए विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुईं थी, लेकिन टोक्यो ओलंपिक में पोडियम फिनिश नहीं कर पाने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। अब विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड जीतकर इस युवा खिलाड़ी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। मनु के साथ ही बाकि शूटर्स भी बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में 8 अक्टूबर तक मुकाबले खेले जाएंगे और 10 अक्टूबर को इसका आधिकारिक समापन होगा। ऐसे में आने वाले पूरे हफ्ते में भारत के नाम और पदक हो सकते हैं।