चीन के हांगझाओ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में शूटिंग से भारत को दो और पदक मिल गए हैं। सोमवार सुबह भारत को 10 मीटर एयर राइफल के टीम ईवेंट में गोल्ड मेडल मिला। इसके बाद ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल एकल स्पर्धा का ब्रॉन्ज जीता और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम ईवेंट में भी भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता। अभी तक शूटिंग से भारत को कुल 5 मेडल मिल चुके हैं।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत के ऐश्वर्य प्रताप ने 228.8 प्वाइंट अर्जित कर कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई। ऐश्वर्य कुछ घंटे पहले ही 10 मीटर एयर राइफल टीम ईवेंट में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। ऐसे में ऐश्वर्य ने इन एशियन गेम्स में कुल दो पदक अपने नाम कर लिये हैं। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष एकल स्पर्धा का गोल्ड चीन के शेंग लिहाओ ने जीता जबकि दक्षिण कोरिया के हाजुन पार्क ने सिल्वर जीता। भारत के ही रुद्रांक्ष पाटिल इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत की ओर से आदर्श सिंह, अनीष और विजयवीर ने भाग लिया। तीनों ने ही अच्छा प्रदर्शन कर कुल 1718 के अंकों के साथ पोडियम पर तीसरा स्थान पाया। चीन की टीम ने 1765 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पाया और दक्षिण कोरिया ने 1734 अंक लेकर सिल्वर मेडल हासिल किया।
एकल पदक से चूके विजयवीर
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर एकल स्पर्धा में भारत के विजयवीर पदक से चूक गए। विजयवीर ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन छठे दौर के बाद वह एलिमिनेट हो गए और चौथे स्थान पर रहे। स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर, दोनों ही चीन के नाम रहे जबकि कजाकिस्तान को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।