भारतीय शूटर रिदम सांगवान ने विश्व कप में तोड़ा तीन दशक पुराना रिकॉर्ड

रिदम क्वालिफायिंग दौर में साल 1994 में बना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहीं।
रिदम क्वालीफाइंग दौर में साल 1994 में बना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहीं।

अजरबेजान की राजधानी बाकू में हो रहे ISSF निशानेबाजी विश्व कप में भारत की रिदम सांगवान ने 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। रायफल/ पिस्टल विश्व कप में रिदम ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में क्वालिफिकेशन में नया रिकॉर्ड बनाया। रिदम ने क्वालीफाइंग दौर में अधिकतम 600 में से 595 अंक अर्जित किए और साल 1994 में डायना इवोरगोवा के 594 अंकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, हालांकि वह फाइनल में पदक नहीं जीत पाईं।

WORLD RECORD! 🚨Incredible shooting from Rhythm Sangwan as she smashes a 20-year-old World Record in Women's 25m Pistol, scoring 595 in the Shooting World Cup qualifiers. 🇮🇳📷 NRAI#Shooting #SKIndianSports #CheerForAllSports https://t.co/3rdW7TtYEM

रिदम ने 595 अंक अर्जित कर क्वालीफाइंग में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। साल 1989 में रूस की नीना सलुकवाद्जे ने 593 अंकों का क्वालीफाइंग रिकॉर्ड बनाया था। 19 साल की रिदम ने इस रिकॉर्ड को बनाकर क्वालीफाइंग में टॉप किया लेकिन फाइनल में अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकामयाब रहीं और पदक नहीं जीत पाईं। फाइनल में पहुंची 8 निशानेबाजों के बीच हुए कॉम्पिटिशन में रिदम आठवें पायदान पर रहीं। चीन की शिजुआन फेंग ने स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम किया जबकि ईरान की हानिया ने सिल्वर और जर्मनी की डोरीन वेनेकाम्प ने ब्रॉन्ज जीता।

BRONZE! 🥉Rhythm Sangwan wins Bronze in 10m Air Pistol at the ISSF Shooting World Cup! 🇮🇳💪#Shooting #SKIndianSports #CheerForAllSports https://t.co/5OERcP6dLK

रिदम इस प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पहले ही ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। यह सीनियर स्तर पर ISSF विश्व कप में रिदम का पहला पदक है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 1 गोल्ड समेत कुल 4 पदक हासिल किए हैं। 10 मीटर एयर पिस्टर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह और दिव्या सुब्बाराजू की जोड़ी ने गोल्ड जीता था। वहीं भारत के हृदय हजारिका ने पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की नैन्सी महज 0.7 अंकों के कारण गोल्ड चूक गईं थीं और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

We had a couple of happy campers yesterday as #HridayHazarika & #Nancy lived it up after a glorious silver🥈 winning performance in the 10m air rifle at the @issf_official World Cup rifle/pistol in Baku 🇦🇿 @Media_SAI @DeoKalikesh @SumaShirur #ISSFWorldCup #Shooting #TeamIndia https://t.co/Ylx6GDCKb8

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन यानी ISSF के द्वारा हर साल शॉटगन, पिस्टल और रायफल के विश्व कप इवेंट अलग-अलग स्टेज में आयोजित कराए जाते हैं। इस साल 12 स्टेज में यह इवेंट आयोजित हो रहे हैं। इसी साल नवंबर में विश्व कप का फाइनल दोहा में खेला जाएगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment