रियो ओलंपिक्स के महिला 25 एयर पिस्टल इवेंट में भारत की हीना सिद्धू क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई हैं। 600 में से वो सिर्फ 576 अंक ही हासिल कर सकीं और 20वें स्थान पर रहीं। शूटिंग में भारत के लिए एक और दिन निराशानजक रहा और हीना सिद्धू महिलाओं में पदक की आखिरी उम्मीद थी। प्रिसिशन राउंड 25मी एयर पिस्टल इवेंट में क्वालिफिकेशन के दो केटेगरी होती है। प्रिसिशन केटेगरी में हीना ने 40 में से 20 के पहले बैच में शुरुआत की। पहली सीरीज में उन्होंने सिर्फ 95 अंक हासिल किये। दूसरी सीरीज में भी उन्होंने सिर्फ 95 अंक ही हासिल किये और तब वो 16वें स्थान पर थी।तीसरे सीरीज में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 96 अंक हासिल कर उन्होंने इस राउंड में 15वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कुल 286 पॉइंट हासिल किये। हालाँकि दूसरे बैच के 20 शूटरों के प्रदर्शन के बाद हीना 30वें स्थान पर पहुँच गई। प्रिसिशन राउंड के बाद ग्रीस की अन्ना कोराकाकी 297 अंकों के साथ टॉप पर थी। रैपिड फायर राउंड रैपिड फायर के पहले और दूसरे राउंड में हीना ने 97-97 अंक हासिल किये। आखिरी राउंड में उन्होंने 96 पॉइंट हासिल किये और 290 के टोटल के साथ वो इस समय 18वें स्थान पर थी। 290+286 = 576 अंक उन्हें टॉप 8 में पहुँचाने के लिए नाकाफी थे। दूसरे बैच के शूटरों के प्रदर्शन के बाद हीना 20वें नंबर आ गई। चीन की जिंगजिंग झैंग ने 592 अंकों के साथ 2012 लंदन ओलंपिक में दक्षिण कोरिया के जान्ग्मी किम के द्वारा बनाये गए 591 अंकों के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस इवेंट का स्वर्ण पदक ग्रीस की अन्ना कोराकाकी ने जीता। जर्मनी की मोनिका कार्श ने रजत और स्विट्ज़रलैंड की हिदी गर्बर डाईथेम ने कांस्य पदक जीता।