भारत के लिए दूसरे दिन रियो ओलंपिक्स में जीतू राय मेडल के क़रीब पहुंच कर चूक गए। फ़ाइनल राउंड में जीतू राय का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सिर्फ़ 78.7 अंक ही हासिल कर पाए। जीतू ने आख़िरी स्थान पर मेन राउंड ख़त्म किया, अब जीतू राय से अब 50 मीटर एयर पिस्टल में पदक की उम्मीद ज़िंदा है। इससे पहले क्वालीफ़ायिंग राउंड में जीतू राय ने 6 राउंड के मुक़ाबले के पहले राउंड में 96 अंक, दूसरे राउंड में 96, तीसरे राउंड में 98, चौथे और पांचवें में भी जीतू ने 96-96 प्वाइंट्स हासिल किए और आख़िरी राउंड में उन्होंने 98 अंको के साथ मेडल इवेंट के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया। उन्होंने कुल 580 अंक अर्जित किए थे। वहीं, एक और भारतीय शूटर गुरप्रीत सिंह का सफ़र पहले दौर में ही ख़त्म हो गया, गुरप्रीत ने 94, 96, 93, 99,99 और 95 के स्कोर के साथ 576 अंक हासिल किए और वह 20वें स्थान पर रहे। इस वजह से उन्हें मेडल इवेंट में जाने का मौक़ा नहीं मिल पाया।