Rio Olympics 2016, India, Shooting: पुरुष ट्रैप इवेंट के क्वालीफाइंग में ही बाहर हुए मानवजीत सिंह संधू और काइनन चेनाई

शूटिंग में आज भारत के लिए एक और निराशाजनक दिन रहा। 10मी एयर राइफल में जहाँ अभिनव बिंद्रा पदक से चुके, वहीँ गगन नारंग क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए थे। पुरुष ट्रैप इवेंट में भी भारत के मानवजीत सिंह संधू और काइनन चेनाई क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए और इस तरह एक और शूटिंग इवेंट में भारत की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गई। कल क्वालीफाइंग के पहले दिन मानवजीत 16वें और काइनन चेनाई 19वें स्थान पर रहे थे और इस तरह आज दोनों के टॉप 6 में आने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत थी। हालाँकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और पहले काइनन चेनई 19वें स्थान पर ही रहकर बाहर हुए। उन्होंने 114 पॉइंट हासिल किये। मानवजीत संधू भी आख़िरकार 16वें स्थान पर रहकर बाहर हुए। उन्होंने कुल 115 ही अंक प्राप्त किया और इसी के साथ भारत की उम्मीदें भी समाप्त हो गई। पुरुष ट्रैप इवेंट में क्रोएशिया के जोसिप ग्लास्नोविच ने स्वर्ण पदक जीता। इटली के जिओवानी पेलिएलो ने रजत और ग्रेट ब्रिटेन के एडवर्ड लिंग ने कांस्य पदक जीता।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now