3 मौके जब विराट कोहली ने शादी से पहले अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की 

Neeraj
कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं
कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं

विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने शानदार प्रदर्शन और काबिलियत के दम पर विराट ने क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये हैं। यही वजह है कि तमाम देशों के युवा खिलाड़ी भारत के इस दिग्गज को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं। खेल के मैदान के साथ कोहली मैदान के बाहर भी काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं।

इंस्टाग्राम पर इस खिलाड़ी को 210 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं। इनमें हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं। लड़कों के साथ लड़कियां भी विराट कोहली की फैन हैं। भले ही दाएं हाथ का ये बल्लेबाज शादीशुदा है लेकिन अभी भी कोहली की फीमेल फैंस बहुत ज्यादा हैं।

कोहली 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी से पहले कई लड़कियों का नाम उनके साथ जोड़ा गया था। वहीं कुछ मौकों पर उन्होंने खुद अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की, जिसका जिक्र हम अपने आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

इन 3 मौकों पर विराट कोहली ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में की खुलकर बात

#3 विराट कोहली की सबसे छोटी डेट

youtube-cover

2010 में एक निजी पार्टी के दौरान विराट कोहली द्वारा MTV की न्यूज़ एंकर ने कुछ मजेदार सवाल पूछे थे। इनमें से एक सवाल विराट कोहली की निजी ज़िन्दगी से जुड़ा हुआ था। एंकर ने कोहली से पूछा, अब तक आपने अपनी ज़िन्दगी में सबसे कम समय के लिए किस लड़की को डेट किया है। इस सवाल पर कोहली ने मजेदार जवाब देते हुए कहा,

"मैं एक ब्लाइंड डेट पर गया था जो लगभग पांच मिनट में खत्म हो गई थी। मैंने लड़की को देखा और भाग गया।"

#2 कपिल शर्मा के शो पर जब कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात की

youtube-cover

एक बार विराट कोहली 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में बतौर मेहमान शो का हिस्सा बने थे। शो के एंकर कपिल शर्मा हमेशा से अपने मेहमानों की निजी ज़िन्दगी के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं। कोहली को भी देखकर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने कहा, 'सबसे पहले एक हजार रन आपने बनाये, सबसे तेज तीन हजार रन आपने बनाये हैं। जाहिर सी बात है कि, जो सबसे पहली गर्लफ्रेंड अपने बनाई होगी वो भी सबसे तेज बनी होगी।' जवाब में कोहली ने कहा,

"नहीं पहली गर्लफ्रेंड स्लो बनी थी। उसके बाद काफी फ़ास्ट बनी थी।"

#1 जब कुंवारे विराट कोहली ने सही लड़की का इंतजार करने की बात कही

कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के संग
कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के संग

23 वर्ष की आयु में हिंदुस्तान टाइम्स ने विराट कोहली का एक इंटरव्यू लिया था। उस इंटरव्यू में कोहली से पूछा गया था कि भविष्य में वह किस तरह की लड़की के साथ अपना घर बसाना पसंद करेंगे और इसके लिए उन्होंने क्या सोचा है, साथ में उनसे ये भी पूछा गया कि काफी सारी आपकी फीमेल फैंस आपकी तरफ आकर्षित होती हैं आप उनसे कैसे निपटते हैं? इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा,

"निस्संदेह अच्छा लगता है जब आपकी सराहना की जाती है और आपको लड़कियों द्वारा बधाई दी जाती है। यह किसे पसंद नहीं है? मैं इसे किसी दबाव के रूप में नहीं लेता। मैं एक रिश्ते में रहने के खिलाफ नहीं हूं लेकिन आपको जरूरत है सही व्यक्ति के साथ रहने की, और मैं अभी भी सही लड़की की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now