इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के फैन ग्रुप बार्मी-आर्मी ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक फनी क्रिकेट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गेंदबाज अपने एक्शन के दौरान मैदान पर लुढ़ककर गिर जाता है, जिसे देखकर हंसी आ रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है।
हाल ही में बार्मी-आर्मी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो किया है, जिसमें गेंदबाज अपना रन अप पूरा करने के बाद गेंद को रिलीज करने से ठीक पहले गिर जाता है और पिच पर लुढ़क जाता है। इस बीच गेंदबाज के हाथ से गेंद दूसरी स्लिप की दिशा में जाती है, जिसे विकेटकीपर कलेक्ट कर लेता है। इसके बाद अम्पायर डेड बॉल का इशारा कर देता है।" महज 10 सेकेंड का यह वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।
इंग्लैंड क्रिकेट को समर्थन करने वाली बार्मी-आर्मी ऐसे मजेदार वीडियो भी अपने अकाउंट से पोस्ट करती रहती है। एक और फनी वीडियो उन्होंने बीते महीने जुलाई में भी पोस्ट किया था। वीडियो में एक बल्लेबाज तेज गेंदबाज के खिलाफ एक शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाता है। गेंद बल्ले से नहीं लगती और विकेटकीपर, बल्लेबाज को स्टम्प करने की कोशिश में गेंद को फेंकता है। यह गेंद स्टम्प पर भी नहीं लगती और गेंदबाज की ओर चली जाती है। इस बीच नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज रन चुराने का प्रयास करता है। ऐसे में गेंदबाज के पास रन आउट करने का आसान मौका होता है लेकिन वह गेंद को स्टम्प में हिट नहीं कर पाता है। ऐसे में बल्लेबाज अपनी क्रीज पर सुरक्षित लौट जाता है। इसके बाद वीडियो बना रहे दर्शकों को ठहाका लगाकर हँसते हुए सुना जा सकता हैं।
क्रिकेट में एक तरफ शानदार कैच, तेज रन आउट और आकर्षक शॉट देखने को मिलते हैं तो दूसरी तरफ कुछ इस तरह के मजेदार वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जो खेल की रोचकता में इजाफा करते हैं।