'लाल सिंह चड्डा' पर भड़के मोंटी पनेसर, फिल्म को बताया सिखों और भारतीय सेना का अपमान 

Ankit
मोंटी ने लाल सिंह चड्डा के बायकॉट का समर्थन किया
मोंटी ने लाल सिंह चड्डा के बायकॉट का समर्थन किया

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' बीते गुरुवार (11 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग जोरों से हो रही है। इस बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भी इस फिल्म के बायकॉट का समर्थन किया है। इसके पीछे उन्होंने अपने तर्क भी दिए हैं।

दरअसल, यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है, जिसमें कम आईक्यू वाले (मंद बुद्धि) एक व्यक्ति के जीवन को दर्शाया गया है, जो अमेरिकी सेना से वियतनाम युद्ध में भाग लेता है। दूसरी तरफ लाल सिंह चड्डा में भी कम आईक्यू वाले सिख सैनिक लाल की कहानी दिखाई गई है। पनेसर ने इस फिल्म को भारतीय सेना और सिखों का अपमान बताया है।

पनेसर ने फिल्म के बारे में ट्विटर पर लिखा, "फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठती है क्योंकि अमेरिका ने वियतनाम युद्ध की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम आईक्यू वाले पुरुषों की भर्ती की थी। यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों के लिए पूर्ण अपमान है !! अपमानजनक।"

फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिसकी कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा प्रोडूसड किया गया है। इस फिल्म में अभिनय करने वाले कुछ अन्य कलाकार करीना कपूर, अक्किनेनी नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज हैं।

दूसरी तरफ पनेसर के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड से 50 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 167 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 26 वनडे में 24 विकेट चटकाए। वह इंग्लिश टीम से एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे। 40 वर्षीय पनेसर आखिरी बार मैदान में इस साल की शुरुआत में खेली गई लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिकरत करते हुए नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar