भारत को आजाद हुए आज 75 साल पूरे हो गए हैं। देश भर में इस बार स्वतंत्रता दिवस को 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने भी इस अवसर पर एक संदेश दिया है, जिसमें वह इस दिन की अहमियत के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली कह रहे हैं, "स्वतंत्रता दिवस हमारे इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जिसे त्यौहार के रूप में देश में मनाते हैं। मेरे लिए यह दिन और भी खास है क्योंकि इस दिन मेरे पिताजी का जन्मदिन था। मेरे पास स्वतंत्रता दिवस की कई यादें हैं। इस दिन सभी भारतीय काफी गर्व महसूस करते हैं। इस दिन हमने बहुत सारे मैच भी खेले हैं। अगर मैदान से बाहर की बात बताऊं तो सुबह तिरंगा फहराना और राष्ट्रगान गाना गर्व की बात है।"
इसके अलावा कोहली ने अपने बचपन की यादें भी साझा की हैं। उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में 15 अगस्त को पतंग उड़ाने की पुरानी परम्परा रही है। बचपन में हम एक रात पहले पतंग और सभी सामान तैयार रखते थे। ये मैदान से बाहर की मेरी सबसे दिलचस्प यादें हैं।"
आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले महीने इंग्लैंड दौरे के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। बीसीसीआई ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया था। उन्हें 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने वाले आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान लम्बे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वह एशिया कप में हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। आराम के बाद टीम में लौट रहे कोहली से भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।