युवराज सिंह ने लगाए बड़े-बड़े छक्के, मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए दिखे 

Ankit
Laureus Power Of Sport Digital Night
Laureus Power Of Sport Digital Night

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj singh) अपने दौर के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उनके द्वारा लगाए गए बड़े-बड़े छक्के हर क्रिकेट प्रशंसक को आज भी याद हैं। अब युवराज ऐसे ही दिलकश शॉट लगाते हुए दिखे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लम्बे समय के बाद बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

एक मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में युवराज अपने बल्लेबाजी पैड पहनने के दौरान कहते हैं 'वॉरियर इज बैक'। इसके बाद वह मोहली क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा वह रिवर्स स्वीप भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लम्बे समय के बाद युवराज को बल्लेबाजी करते हुए देख उनके फैंस का दिन बन गया है।

युवराज किस लीग के लिए बल्लेबाजी की तैयारी कर रहे हैं, ये अभी सामने नहीं आया है। बता दें अगले महीने लीजेंड्स क्रिकेट लीग शुरू होनी है, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे। उसके लिए अब तक 17 भारतीय खिलाड़ियों की सूची सामने आ गई है, जिसमें युवराज का नाम शामिल नहीं हैं।

शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

युवराज ने अपने टेस्ट करियर में 1,900 रन बनाए। इस बीच उन्होंने तीन शतक भी लगाए । अगर वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 304 मैचों में 8,701 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा 58 टी-20 में युवराज ने 1,177 रन अपने नाम किए। वह टी-20 और वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी थे। इसके अलावा साल 2007 में हुए टी-20 विश्व कप में उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने थे।

वह आखिरी बार मार्च 2021 में क्रिकेट के मैदान में दिखाई दिए थे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 में युवराज इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications