ओलंपिक खेलों का छठा दिन भी भारत के लिए कुछ खास नहीं साबित हुआ। भारत की झोली में छठे दिन भी कोई मेडल हाथ नहीं लगा। स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरुआत की। भारतीय हॉकी टीम 36 साल बाद ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंची जबकि आर्चरी में दीपिका कुमारी और बोम्बायला देवी हारकर बाहर हो गई।
आर्चरी (तीरंदाजी)
राउंड ऑफ 16 के मैच में भारतीय महिला आर्चर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो अपने विरोधियों से हारकर बाहर हो गईँ। बोम्बायला देवी एलाजेंद्रा वैलंसिया से 6-2 से और दीपिका कुमारी टैन या टिंग से 6-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई। इसके साथ ही दीपिका कुमारी का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया।
बॉक्सिंग
बैंटमवेट कैटेगरी में भारत के शिव थापा अपना पहला मैच हारकर बाहर हो गए। शिव को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन क्यूबा के रोबेसी रामी रेज ने 3-0 से हराया।