Commonwealth Games 2022 में भारत के सौरव घोषाल ने स्क्वाश पुरुष सिंगल्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। स्क्वाश में यह सिंगल्स में भारत का पहला कॉमनवेल्थ गेम्स पदक है। इससे पहले भारत ने तीन पदक डबल्स में जीते थे। सौरव घोषाल ने कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड के जेम्स विल्स्ट्रोप को 3-0 से हराया।
सौरव घोषाल ने 11-6, 11-1 और 11-4 से मुकाबला अपने नाम किया। तीनों गेम पूरी तरह से एकतरफा रहे और इंग्लैंड के खिलाड़ी को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
सौरव ने इससे पहले 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में दीपिका पल्लीकल के साथ मिक्स्ड डबल्स का रजत पदक जीता था। इस बार भी इस जोड़ी के पास पदक जीतने का मौका रहेगा।
Edited by Prashant