भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने चीन के चेंगदु में हो रही विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। मनिका बत्रा की अगुवाई में टीम ने मिस्त्र की टीम को 3-1 से हराने में सफलता पाई। भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है।
मनिका बत्रा की अगुवाई में ग्रुप 5 के अपने आखिरी टीम टाई में भारत का सामना मिस्त्र से हुआ। कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड जीतने वाली श्रीजा अकुला ने पहले मैच में हाना गोडा को सीधे सेटों में 11-6, 11-4, 11-1 से मात दी। दूसरे मैच में मनिका बत्रा को डीना माशरेफ से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 5 सेट तक चले मैच में जीतने में कामयाब रहीं। तीसरे सिंगल्स में दिया चिताले को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन श्रीजा ने चौथा सिंगल्स मैच जीतकर भारत को 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी।
ग्रुप 5 में भारतीय टीम 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत को पहले ग्रुप टाई में जर्मनी से 3-2 से हार मिली थी। लेकिन इसके बाद टीम ने चेक रिपब्लिक को 3-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की।
पिछली बार 2018 में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब भारतीय महिला टीम ग्रुप मुकाबलों में किसी भी देश के खिलाफ जीत नहीं पाई थी। ऐसे में इस बार टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। भारत समेत कुल 28 देशों की महिला टीमें भाग ले रही हैं। फिलहाल चीन, स्लोवाकिया, जापान, हांगकांग, फ्रांस, लग्जम्बर्ग, सिंगापुर, चीनी ताइपे और पुर्तगाल की टीमें अंतिम 16 में पहुंच चुकी हैं। बाकी टीमों के भाग्य का फैसला 4 अक्टूबर शाम तक हो जाएगा।
भारतीय महिला टीम प्रतियोगिता के इतिहास में कभी भी कोई पदक नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस बार टीम का प्रयास सेमीफाइनल तक पहुंचने का होगा ताकि कम से कम कांस्य पदक पक्का कर सके।