टेनिस के ये 10 दिग्गज जिन्हें अपने करियर में चुनिंदा खिताब नहीं जीतने का रहेगा मलाल

#9 केन रोजवाल - वर्ल्ड टूर फाइनल्स एवं विंबलडन
ken roswall

1950 का दशक एक ऐसा वक़्त था जब विश्व टेनिस पर ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व था और केन रोजवाल उन दिनों इस खेल के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में से एक थे। मुख्य रूप से रोजवाल एक बैक -कोर्ट प्लेयर थे, रोज़वाल को उनकी गति, चपलता, शक्तिशाली वॉली के लिए जाना जाता था और विशेष रूप से अपने बैकहैंड के लिए जो टेनिस के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। अपने 24 -साल के करियर में, रोजवाल ने कुल 133 सिंगल टाइटल्स जीते जिसमे 8 ग्रैंड स्लैम शामिल हैं। 1953, 1955, 1971 और 1972 में चार ऑस्ट्रलियन ओपन टाइटल्स, 1953 और 1968 में दो फ्रेंच ओपन टाइटल्स और 1956 और 1970 में दो US ओपन टाइटल्स उनके नाम रहे। हालाँकि जो इकलौता ग्रैंड स्लैम रोजवाल कभी जीत नहीं पाए वो था विंबलडन, जिसके फाइनल में वे ज़रूर चार दफे 1954, 1956, 1970, और 1974 में पहुचे पर खिताब से वंचित रहे। 1954 में रोजवाल पहली बार फाइनल में पहुंचे, तीसरी वरीयता प्राप्त रोजवाल का मुकाबला ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त चेक-मिस्र के जारोस्लाव द्रोब्नी से थी जिसमें वे चार सेटों में 13-11, 4-6, 6-2, 9-7 की स्कोरलाइन से उनसे हार गए। दूसरी बार दो साल बाद दूसरी वरीयता प्राप्त वे 1956 में फिर से फाइनल में शीर्ष वरियता प्राप्त Lew Hoad से मुकाबले के लिए पहुंचे पर 1954 की ही तरह इस बार भी वे Hoad से चार सेटों के मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-5, 6-4 के हार गए। फिर विंबलडन 1957-1967 तक एक दशक के लिए बैन रहा और फिर रोजवाल को 1970 से पहले विंबलडन फाइनल खेलने का मौका न मिला। इस बार मुकाबला Rod Laver, Tony Roche, John Newcombe, Arthur Ashe, Stan Smith और Ilie Nastase जैसों के संग था और कड़ा था। पर पांचवी वरीयता प्राप्त रोजवाल ने Tony Roche को क्वार्टर फाइनल में व Briton Roger Taylor को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल में उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त John Newcombe से था जो काफी रोमांचक रहा और 5 सेटों के इस मुकाबले में अंततः John Newcombe ने रोजवाल को 5-7, 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 के स्कोर से हराया। 1974 की चैंपियनशिप के दौरान, रोजवाल ने Newcombe से 1970 की हार का बदला लेकर आखिरी आठ में जगह बनाई और फिर सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त Stan Smith को हराया। फाइनल में इस बार उनकी भिडंत Jimmy Connors से हुई जिन्होंने रोजवाल को सीधे सेटों में मात दी। इसके बाद रोजवाल ने एक ही और विंबलडन खेला। एक और बड़ा खिताब जो रोजवाल जीतने में नाकामयाब रहे वो था World Tour Finals. राउंड-रोबिन में रोजवाल 1970 में Stan Smith और Rod Laver के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे।