2016 के वो 5 मौके जब एंडी मरे ने अपने जबरदस्त खेल से किया प्रभावित

win over
#4 फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपनी जगह बनाना

french

क्ले सरफेस पर रोम मास्टर्स जीतने के बाद, मरे ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुँच कर अपने फैन्स को खुश कर दिया। ब्रिटिश खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो मरे, बनी ऑस्टिन (1937) के बाद दूसरे ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो इस मुकाम तक पहुँच सके, पूरे 79 सालों बाद! घास पर खेल सीखने और खेलते रहने के आदी मरे ने सबको क्ले सरफेस पर शानदार प्रदर्शन करके ये दिखा दिया कि उनमें एक ऐसे खिलाड़ी के सारे गुण हैं जो अपने खेल के स्तर को जब ज़रुरत पड़े, ऊंचा उठाने और बेहतर प्रदर्शन का दम-ख़म रखते हैं. वे घरेलु फेवरेट Richard Gasquet को हराया और defending चैंपियन Stanislas Wawrinka को भी हराकर फाइनल में पहुंचे जहाँ उनका इंतज़ार नोवाक जोकोविच कर रहे थे। हालांकि, मरे नोवाक से पहला सेट जीतने के बावजूद वो फाइनल हार गए पर इस स्टेज तक पहुंचना ही मरे के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। उम्मीद है पेरिस में भी अब वे जल्द ही अपने जीत की खबर देकर अपने फैन्स को खुश करेंगे।