एंडी विंबलडन खेलने के लिए पहुंचे तो वे ज़बरदस्त फॉर्म में थे। और, सोने पे सुहागा ये था कि उन्होंने Ivan Lendl को अपने कोच के रूप में वापस पा लिया था। पहले चार राउंड्स (जिनमें विवादास्पद पर प्रतिभाशाली खिलाड़ी Nick Kyrgios से जीत भी शामिल थी) जीतने के बाद, एंडी का सामना हुआ Jo-Wilfried Tsonga से. मरे ने इस फ्रेंच खिलाड़ी को हराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और 5 सेट्स के संघर्ष के बाद विजयी हुए। फाइनल में उनका सामना हुआ Tomas Berdych से। हालांकि जोकोविक Sam Querrey से हारकर पहले ही बाहर हो गए थे, मरे ने सेमी फाइनल में रॉजर फेडरर को हराने वाले Milos Raonic को भी हराया और अंततः वे बेहद खूबसूरती से अपना दूसरा विंबलडन खिताब जीतने में कामयाब हुए।
Edited by Staff Editor