2016 के वो 5 मौके जब एंडी मरे ने अपने जबरदस्त खेल से किया प्रभावित

win over

#2 रियो ओलंपिक के दौरान द्वज-वाहक के रूप में कमाल का प्रदर्शन

flag

विंबलडन में उनके जीत का उत्साह हल्का होने के कुछ ही समय बाद, मरे को खेल से इतर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिला। मरे को रिओ ओलिंपिक के लिए ग्रेट ब्रिटेन के दल का द्वज -वाहक चुना गया। मगर जब उन्हें दल के रियो जाने से पूर्व महारानी ऐनी और सेबेस्टियन कोए के साथ ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया तो मरे ने झंडे के प्रति विलक्षण हरकत करके फैंस को चौंका दिया। झंडे को सही जगह रखने की जगह खोजने में नाकाम मरे ने महारानी ऐनी के पीछे छुपा दिया और फिर कई बार इधर-उधर करके उसे ठीक किया। कहना होगा कि न सिर्फ उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया बल्कि लोग बमुश्किल ही रॉयल मेहमानों के सामने अपनी हंसी रोक पाए। यह देखना इतना मजेदार था की एक दफा स्वयं राजकुमारी उनके ध्वज के साथ संघर्ष करते देख, अपनी आँखें घुमाती नज़र आयीं।