5 बार के मेड्रिड ओपन चैंपियन और पूर्व विश्व नंबर 1 स्पेन के राफेल नडाल को मेड्रिड ओपन के क्वार्टरफाइनल में 19 साल के कार्लोस अल्कराज ने हराकर बाहर कर दिया है। पिछले कुछ महीनों से जूनियर नडाल के नाम से मशहूर हो रहे स्पेन के कार्लोस ने तीन सेट तक चले मैच में अपने आइडल नडाल को 6-2, 1-6, 6-3 से मात दी। पहले सेट में 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को 6-2 से आसानी से हराने के बाद दूसरे सेट में गिर गए और उनका पैर चोटिल हो गया, इस कारण सेट में उन्हें नडाल ने 6-1 से हराया। लेकिन फिर अंतिम और निर्णायक सेट में अल्कराज ने बेहतरीन खेल दिखाया और क्ले कोर्ट किंग नडाल को क्ले कोर्ट पर ही मात देते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई।
खास बात ये है कि पिछले साल बतौर क्वालीफ़ायर मेड्रिड ओपन में खेल रहे अल्कराज को दूसरे दौर में नडाल ने हराया था। इस साल इन दोनों खिलाड़ियों ने एक बार फिर एक-दूसरे का सामना इंडियन वेल्स मास्टर्स के सेमीफाइनल में किया था, जहां नडाल को दूसरी जीत मिली थी। लेकिन तीसरी बार अल्कराज ने अपना पूरा दम दिखाया और मेड्रिड में रिकॉर्ड खिताब जीतने वाले नडाल को हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया।
सेमीफाइनल में जोकोविच से सामना
कार्लोस की परीक्षा अभी खत्म नहीं हुई है। सेमीफाइनल में इस युवा खिलाड़ी का सामना दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच ने दूसरे क्वार्टरफाइनल में 12वीं सीड पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्कग्ज को 6-3, 6-4 से हराया। इस सीजन जोकोविच का ये चौथा टूर्नामेंट है और वो अपने पहले खिताब की तलाश में हैं। 3 बार मेड्रिड ओपन जीत चुके जोकोविच को इस बार इस एटीपी 1000 मास्टर्स खिताब को जीतकर फ्रेंच ओपन में दमदार एंट्री की उम्मीद है क्योंकि वो फ्रेंच ओपन के गत विजेता भी हैं। लेकिन अल्कराज के खिलाफ मेड्रिड ओपन में सेमीफाइनल की भिड़ंत जोकोविच के लिए आसान नहीं होने वाली।