मरे ने निशिकोरी को एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जॉन मैक्नेरो ग्रुप में 6-7 (9-11), 6-4, 6-4 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मरे ने बुधवार को अपनी लगातार 21वीं जीत दर्ज की। यह मुकाबला तीन घंटे 20 मिनट तक चला। यह 2009 में फाइनल्स की शुरुआत के बाद सबसे लंबा मैच है।
शीर्ष वरीय मरे और निशिकोरी के बीच सितंबर में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पांच सेट तक चले इस मुकाबले में निशिकोरी ने जीत हासिल की थी।
निशिकोरी ने बुधवार को पहला सेट अपने नाम किया। मरे ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीते और मैच अपने नाम किया।
--आईएएनएस
Published 17 Nov 2016, 14:06 IST