ब्रिटीश टेनिस स्टार एंडी मरे का मानना है कि राफेल नडाल का फ्रेंच ओपन में 13 खिताब का रिकॉर्ड कभी नहीं टूट पाएगा। पूर्व विश्व नंबर-1 एंडी मरे इस सप्ताह कोलोग्ने से वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न फ्रेंच ओपन में एंडी मरे का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।
गत ओलंपिक चैंपियन 33 साल के एंडी मरे का फ्रेंच ओपन के पहले दौर में सफर स्टान वावरिंका ने सीधे सेटों में मात देकर समाप्त किया था। बता दें कि राफेल नडाल ने रविवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से मात देकर रिकॉर्ड 13वीं बार खिताब जीता था। यह देखकर एंडी मरे अभिभूत हो गए थे।
स्पेन के राफेल नडाल ने अपने करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और रोजर फेडरर की बराबरी की। रोजर फेडरर ने राफेल नडाल की जीत को खेल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक करार दिया था। एंडी मरे ने रोजर फेडरर की बात पर सहमति जताई और साथ ही कहा कि उन्हें शक है कि फ्रेंच ओपन में कोई राफेल नडाल के रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच पाएगा। एंडी मरे ने कोलोग्ने में कहा, 'यह शानदार उपलब्धि है। मुझे नहीं लगता कि रौलां गैरां पर जो काम राफेल नडाल ने किया है, वो कोई और कर पाएगा। राफेल नडाल का फ्रेंच ओपन रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा। मुझे नहीं लगता कि कोई इसकी बराबरी कर सकेगा।'
एंडी मरे ने आगे कहा, 'राफेल नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में पीट सैम्प्रास की बराबरी करने से केवल एक कदम पीछे है। यह शानदार है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा दोबारा कभी होगा और कोई इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकेगा।'
एंडी मरे को दमदार वापसी की उम्मीद
याद हो कि कुल्हें की चोट से उबरने के बाद एंडी मरे ने यूएस ओपन में हिस्सा लिया था, जहां वो दूसरे राउंड में बाहर हुए थे। रीहैब के बाद फ्रेंच ओपन इस साल एंडी मरे का तीसरा टूर्नामेंट था।
एंडी मरे ने कहा, 'अगले कुछ सप्ताहों में मैच खेलने से बेहतर महसूस होगा। मुझे उम्मीद है कि फ्रेंच ओपन से बेहतर प्रदर्शन कर सकूंगा। मैं टूर्नामेंट जीतकर अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहता हूं। शारीरिक रूप से जितना ज्यादा मैं खेलूंगा उतना बेहतर मुझे महसूस होगा। उम्मीद है कि अगले दो सप्ताहों में मुझे ज्यादा खेलने का मौका मिले और देखते हैं कि फिर आगे क्या होगा।'