यूएस ओपन : 6 सालों के बाद तीसरे दौर में पहुंचे एंडी मरे

मरे आखिरी बार 2016 में दूसरे दौर से आगे बढ़े थे।
मरे आखिरी बार 2016 में दूसरे दौर से आगे बढ़े थे।

ब्रिटेन के एंडी मरे (Andy Murray) यूएस ओपन (US Open) पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 मरे ने दूसरे दौर में अमेरिकी वाइल्ड कार्ड धारक एमिलियो नावा को 5-7, 6-3, 6-1, 6-0 से हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई। आखिरी बार मरे 2016 में दूसरे दौर से आगे बढ़े थे और उस साल क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे। ऐसे में कुल 6 सालों के इंतजार के बाद मरे ने तीसरे दौर में स्थान पक्का किया है।

साल 2012 में मरे ने यहां पुरुष सिंगल्स का खिताब जीतकर अपने जीवन का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। यही नहीं 76 सालों के बाद ब्रिटेन को कोई पुरुष ग्रैंड स्लैम विजेता भी मिला था। इसके बाद 2013 में मरे ने क्वार्टरफाइनल तक सफर तय किया। 2014 और 2016 में भी वो अंतिम 8 तक पहुंचे। इसके बाद से ही मरे का प्रदर्शन गिरता गया। 2017 में वो चोट के कारण खेल नहीं पाए, 2018 में दूसरे दौर में हारे, 2019 में फिर से खेल नहीं पाए, 2020 में दूसरे दौर में हारे और पिछले साल पहले दौर में हारकर बाहर हुए थे। मरे ने जीत के बाद इंटरव्यू में बताया कि शारीरिक तौर पर वह काफी फिट महसूस कर रहे हैं।

पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं। मेरा मूवमेंट कोर्ट पर काफी अच्छा चल रहा है, मैं अपनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि इस टूर्नामेंट में आगे तक जाऊं।

35 साल के मरे के लिए 20 साल के नावा को हराना इतना आसान भी नहीं रहा। विश्व नंबर 203 नावा ने पूरी जान लगाकर करीब 85 मिनट चले पहले सेट को अपने नाम किया और शानदार फोरहैंड और विनर लगाए। लेकिन इसके बाद के तीनों सेट में मरे ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया और नावा को केवल 4 गेम जीतने को मिले। तीसरे दौर में मरे का मुकाबला अब 13वीं सीड इटली के मतेओ बेरेतिनी से होगा।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now