Australian Open : 22 साल के सिनर के हाथों सेमीफाइनल में हारे नोवाक जोकोविच, नया चैंपियन मिलना तय

2024 Australian Open - Day 13
2024 Australian Open - Day 13

4 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। पुरुष सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और गत विजेता जोकोविच को इटली के यैनिक सिनर ने मात दी। विश्व नंबर 4 सिनर ने जोकोविच के खिलाफ अद्भुत खेल दिखाया और 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से मैच अपने नाम किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाले सिनर पहले इटालियन खिलाड़ी बन गए हैं, साथ ही जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में हराने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।

इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच को टूर्नामेंट में कोई रोक सकता है तो वह या तो स्पेन के कार्लोस अल्कराज होंगे, या फिर यैनिक सिनर। अल्कराज तो क्वार्टरफाइनल में हार गए, लेकिन सिनर ने जोकोविच को सेमीफाइनल में बुरी तरह रौंद दिया। पूरे मैच में जोकोविच एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं जीत पाए। सिनर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में जोकोविच को हराया है। 2023 में ही सिनर ने दो बार जोकोविच को अलग-अलग मुकाबलों में मात दी थी। और इस बार भी सिनर ने इस अनुभव का फायदा उठाया।

हार्डकोर्ट पर अपने जोरदार खेल के लिए मशहूर जोकोविच सिनर के सामने बेबस नजर आए। मेलबर्न टेनिस पार्क के रॉड लेवर एरेना में मौजूद दर्शकों को शायद उम्मीद नहीं थी कि जोकोविच 22 वर्षीय सिनर के खिलाफ इतने कमजोर दिखेंगे। हार के बाद जोकोविच नेट पर सिनर से हाथ मिलाने गए और उनकी हौसलाफजाई भी की। जोकोविच इस हार के बावजूद नई जारी होने वाली एटीपी रैंकिंंग में नंबर 1 बने रहेंगे।

सिनर का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। विश्व नंबर 3 रूस के डेनिल मेदवेदेव और जर्मनी के छठी सीड ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव के बीच यह मुकाबला खेला जाना है। दोनों खिलाड़ी बेहद आक्रामक तरीके से मुकाबले खेलते हैं और ऐसे में फैंस को इनके बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले की उम्मीद है। फाइनल में जो भी खिलाड़ी खेलेंगे, यह तय है कि इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स के जरिए एक नया चैंपियन सामने आएगा।