Australian Open : लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी आर्यना सबालेंका, 11 साल बाद किया यह कारनामा

2024 Australian Open - Day 14
2024 Australian Open - Day 14

बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। विश्व नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी आर्यना ने मेलबर्न में हुए फाइनल में चीन की चेनवेन झेंग को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। इसी के साथ 11 साल बाद वह लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

इससे पहले साल 2012 और 2013 में उन्हीं की हमवतन विक्टोरिया अजारेंका ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स टाइटल जीता था। सबालेंका के करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है।

खास बात यह है कि इस बार पूरे टूर्नामेंट में सबालेंका ने एक भी सेट नहीं गंवाया। सेमीफाइनल में कोको गॉफ के मुकाबले को छोड़ दें तो किसी भी अन्य मैच में उनकी विरोधी खिलाड़ी कोई सेट टाईब्रेक तक भी नहीं ले जा पाईं। सबालेंका टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इसकी प्रबल विजेता मानी जा रही थीं और अपने दमदार सर्व और रिटर्न की बदौलत यहां चैंपियन बनने में कामयाब रही हैं।

25 वर्षीय सबालेंका पिछले साल पहली बार अपने करियर में किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थीं और उन्होंने तब पूर्व विम्बल्डन चैंपियन एलिना रिबाकिना को मात दी थी। इसके बाद पिछले साल ही सबालेंका यूएस ओपन के फाइनल तक भी पहुंची थीं लेकिन तब अमेरिका की कोको गॉफ ने उन्हें हराकर खिताब जीता था। अब लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद सबालेंका नई जारी होने वाली WTA रैंकिंग में पोलैंड की ईगा स्वियातेक को पछाड़कर एक बार फिर नंबर 1 बन जाएंगी।

वहीं सबालेंका के हाथों हारने वाली चीन की चेनवेन झेंग को फाइनल में दर्शकों का काफी साथ मिला। रॉड लेवर ऐरीना में झेंग को बेहतरीन शॉट्स खेलने के कम ही मौके मिले लेकिन हर बार उनके प्वाइंट जीतने पर दर्शकों ने उनकी हौसलाफजाई की। 21 साल की झेंग का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था। साल 2014 में चीन की ली ना ने यहां खिताब जीता था। झेंग ली ना के बाद किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने वाली दूसरी एशियाई और चीनी खिलाड़ी हैं।