साल 2002 में ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी लेटिन ह्यूइट ने जब विम्बल्डन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीता था तब मौजूदा विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज पैदा तक नहीं हुए थे। अब 20 साल के बाद वह टेनिस के सबसे प्रसिद्ध ग्रैंड स्लैम को जीतने के दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 2003 से लेकर 2022 तक, लगातार 20 बार विम्बल्डन का खिताब टेनिस के बिग 4 - रॉजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के अलावा कोई और नहीं जीत पाया है।
साल 2002 में ह्यूइट की जीत के बाद 2003 में रॉजर फेडरर ने पहली बार विम्बल्डन को जीता। इसके बाद साल 2007 तक लगातार पांच बार फेडरर ही चैंपियन बने। साल 2008 में राफेल नडाल ने सभी को चौंकाते हुए फेडरर को फाइनल में मात दी और पहली बार इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट को जीता और फिर 2010 में भी विजेता रहे। फेडरर ने साल 2009, 2012 और 2017 में भी यहां खिताब जीतने में कामयाबी पाई। नोवाक जोकोविच साल 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021 और 2022 में विम्बल्डन जीत चुके हैं। वहीं ब्रिटेन के एंडी मरे 2013 और 2016 में विजेता रहे।
2003 के बाद से ही रॉजर फेडरर, राफेल नडाल , नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के अलावा कोई अन्य पुरुष खिलाड़ी सिंगल्स स्पर्धा में इस ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा पाया है। ऐसे में टेनिस की दुनिया के कई जानकार मान रहे हैं कि इस बार यह हाथ बदल सकते हैं और इस सूची में टॉप पर कार्लोस अल्कराज का ही नाम है।
अल्कराज को क्ले और हार्ड कोर्ट पर अच्छा माना जाता था और ग्रास कोर्ट पर उनका अनुभव पूर्व में ज्यादा खास नहीं था, लेकिन हाल ही में अल्कराज ने अपने करियर का पहला ग्रास कोर्ट खिताब जीता और आलोचकों को करारा जवाब भी दिया।
महज 20 साल की उम्र में यह खिलाड़ी विश्व नंबर 1 बन चुका है और यूएस ओपन के रूप में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम भी जीत चुका है। ऐसे में अल्कराज इस बार विम्बल्डन का टाइटल हासिल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें नोवाक जोकोविच से कड़ी चुनौती मिलेगी जो 7 बार यहां खिताब जीत चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि इस बार विम्बल्डन का फाइनल उन्हें अल्कराज और जोकोविच के बीच देखने को मिल सकता है।