ब्रायन बंधु ने अपने महान टेनिस डबल्स करियर को अलविदा कहा

ब्रायन बंधु
ब्रायन बंधु

अमेरिका की महान पुरुष डबल्‍स जोड़ी बॉब और माइक ब्रयान (ब्रायन बंधु) ने गुरुवार को अपने टेनिस करियर पर विराम लगाने की घोषणा कर दी। ढेरों रिकॉर्ड तोड़ने वाले ब्रायन बंधु ने यूएस ओपन से कुछ दिन पहले संन्‍यास की घोषणा की, जहां 1995 में उन्‍होंने ग्रैंड स्‍लैम डेब्‍यू किया था। बॉब ने अपने जुड़वा भाई माइक के साथ रिकॉर्ड 119 ट्रॉफी जीती। ब्रायन बंधु ने घोषणा की, 'हमारी एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी कभी खत्‍म नहीं होगी और हम बिना किसी मलाल के पेशेवर टेनिस छोड़ रहे हैं।'

ब्रायन बंधु ने चारों ग्रैंड स्‍लैम, 9 एटीपी मास्‍टर्स 1000एस और 2012 लंदन ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता था। ब्रायन बंधु ने 30 ग्रैंड स्‍लैम फाइनल्‍स में सर्वकालिक 16 प्रमुख खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। ब्रायन बंधु के बॉब ने कहा, 'हमें प्रतियोगिता और खिलाड़‍ियों के बीच गहरी मित्रता की कमी खलेगी। हमें बड़े मैच से पहले के उत्‍साह और फैंस के समर्थन के लिए खेलने की भी कमी खलेगी।' ब्रायन बंधु के माइक ब्रायन ने कहा कि उन्‍हें विदाई लेने का यह सही समय लगा। माइक ने कहा, 'हमने 20 से ज्‍यादा साल दौरों पर दिए और अब हम अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव पर ध्‍यान देना चाहते हैं। हम बहुत खुशकिस्‍मत हैं कि इतने लंबे समय तक डबल्‍स खेलने में सक्षम रहे। हमें साल की शुरूआत में मौका मिलने की खुशी और फैंस को गुडबाय कहने का मौका मिला। डेलरे बीच पर फाइनल इवेंट जीतना और होनोलुलु में डेविस कप जीतना, ऐसे पल हैं, जो हम जिंदगीभर याद रखेंगे।'

ब्रायन बंधु जब बने नंबर-1

अपने चरम पर ब्रायन बंधु को रोकना नामुमकिन था। वह 2003 में पहली बार रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे थे। ब्रायन बंधु ने 438 सप्‍ताह रैंकिंग में शीर्ष पर गुजारे। ब्रायन बंधु ने नंबर-1 टीम बनकर 10 सीजन तक राज किया। एटीपी चेयरमैन आंद्रे गौडेंजी ने कहा, 'ब्रायन बंधु ने खेल को जो दिया, उसे शब्‍दों में बयां करना मुश्किल है। ब्रायन बंधु का योगदान सिर्फ कोर्ट तक ही नहीं बल्कि इसके बाहर भी रहा। दुनिया में ब्रायन बंधु ने जहां भी खेला हो, उनकी लोकप्रियता देखती ही बनी। ब्रायन बंधु डबल्‍स के आदर्श हैं और युवाओं को इनसे बेहतर कुछ और सीखने को नहीं मिल सकता है।'

ब्रायन बंधु का कमाल

डबल्‍स इतिहास में सबसे मजबूत टीम ब्रायन बंधु ने ओपन युग में 26 सीजन करियर में रिकॉर्ड 119 ट्रॉफियां जीतीं। ब्रायन बंधु ने चारों ग्रैंड स्‍लैम, सभी 9 एटीपी मास्‍टर्स 1000एस, निट्टो एटीपी फाइनल्‍स (चार खिताब) और ओलंपिक मेडल जीता। ब्रायन बंधु रिकॉर्ड सबसे ज्‍यादा ग्रैंड स्‍लैम (30 फाइनल्‍स में 16 जीते) और एटीपी मास्‍टर्स 1000एस (59 में से 39) खिताब जीतने वाली जोड़ी भी है।