टॉप सीड कार्लोस अल्कराज क्रोएशिया ओपन एटीपी 250 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व नंबर 5 अल्कराज ने स्लोवाकिया के नॉर्बर्ट गोम्बोस को 6-2, 6-3 से हराकर न सिर्फ अंतिम 8 में जगह पक्की की, बल्कि इस सीजन की अपनी 40वीं जीत भी दर्ज की। अल्कराज को पहले दौर में बाई मिली थी। गत विजेता अल्कराज हाल ही में एटीपी रैंकिंग में टॉप 5 में पहली बार पहुंचे हैं और साल 2005 के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
मैच के बाद अल्कराज ने माना कि मुकाबला स्कोरलाइन से जितना आसान दिख रहा है उतना आसान था नहीं। अल्कराज अब क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के फाकुन्डो बाग्निस से भिड़ेंगे। बाग्निस ने फ्रांस के कोरेन्तिन मुतेत को 6-3, 6-1 के स्कोर से आसानी से हरा दिया।
दूसरी सीड इटली के जैनिक सिनर ने भी अंतिम 8 में जगह बना ली है। सिनर ने स्पेन के जॉमे मुनार को 6-4, 6-4 से हराने में सफलता हासिल की। सिनर अगले दौर में स्पेन के रोबर्टो बाएना के खिलाफ उतरेंगे। बाएना ने राउंड ऑफ 16 में स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। सिनर 2019 में इस प्रतियोगिता में बतौर वाइल्ड कार्ड आए थे लेकिन दूसरे दौर में हारकर बाहर हुए थे।
लेकिन दूसरे दौर में इटली के लोरेंजो मुसेटी को हार का सामना करना पड़ा। 8वीं सीड मुसेटी को उन्हीं के हमवतन मार्को चेचिनाताओ ने 6-4, 6-3 से मात दी। मुसेटी ने पिछले ही हफ्ते अल्कराज को हैमबर्ग ओपन के फाइनल में हराकर अपने करियर का पहला खिताब जीता था और ऐसे में क्रोएशिया ओपन में उनकी हार चौंकाने वाली है। वहीं इटली के फ्रांको अगामेनोने ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज को कड़े मैच में 3-6, 6-1, 7-5 से हराया। आखिरी क्वार्टरफाइनल में फ्रांको का सामना स्पेन के बर्नाबे जपाटा मराले से होगा।