साल 2022 में टेनिस की दुनिया में सनसनी फैलाने वाले स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। 19 साल का ये खिलाड़ी साल के अंत में बतौर नंबर 1 रहने वाला इतिहास का सबसे युवा पुरुष प्लेयर बन गया है। विश्व नंबर 1 अल्कराज पहली बार अपने करियर में टॉप पोजिशन पर साल का अंत करेंगे और यह कारनामा एटीपी फाइनल्स में राफेल नडाल की हार के साथ हुआ।
कार्लोस अल्कराज इस साल चोट के कारण एटीपी फाइनल्स का हिस्सा नहीं हैं। यह एटीपी का साल का आखिरी टूर्नामेंट होता है जिसमें टॉप 8 पुरुष खिलाड़ी ग्रुप मुकाबलों में खेलकर सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेलते हैं। अगर राफेल नडाल इस खिताब को जीत जाते तो वह विश्व नंबर 2 से विश्व नंबर 1 के स्थान पर आ जाते। लेकिन नडाल को लगातार दो मुकाबलों में हार मिली, जिस कारण अल्कराज का नंबर 1 पर बने रहना तय हो गया।
अल्कराज ने इस साल धमाकेदार खेल दिखाते हुए सभी को अपना मुरीद बना दिया। साल 2020 में महज 17 साल की उम्र में अल्कराज ने सीनियर सर्किट में डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। पिछले साल अल्कराज ने एटीपी नेक्स्ट जेन फाइनल्स जीत नडाल, जोकोविच जैसे खिलाड़ियों को अपने आने की दस्तक दे दी थी।
इस साल अल्कराज ने रियो ओपन के रूप में अपना पहला एटीपी 500 टूर्नामेंट जीता। इसके बाद उन्होंने मियामी ओपन के रूप में पहला एटीपी 1000 खिताब हासिल किया और प्रतियोगिता को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। मेड्रिड ओपन के दौरान इस साल अल्कराज 19 साल के हुए और क्वार्टरफाइनल में राफेल नडाल को मात देकर क्ले कोर्ट पर नडाल को मात देने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इसी टूर्नामेंट में अल्कराज ने सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया और फाइनल में ज्वेरेव को हराकर खिताब जीता।
अल्कराज इस साल यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने में कामयाब रहे और इसके साथ ही सबसे कम उम्र में विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर आने वाले प्लेयर बनने का गौरव पाया। खास बात ये है कि साल 2004 से लेकर 2021 तक फेडरर, नडाल, जोकोविच या एंडी मरे, इन चारों खिलाड़ियों में से ही कोई न कोई साल के अंत में एटीपी नंबर 1 होता था। लेकिन अल्कराज ने 18 सालों के बाद ये रीति भी बदल दी है।