फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 18वीं सीड गॉफ ने साल 2018 की उपविजेता अपने ही देश की स्लोन स्टीफन्स को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराया और अंतिम 4 में स्थान पक्का किया।
गॉफ WTA रैंकिंग में 23वें नंबर पर हैं और वर्तमान में टॉप 100 खिलाड़ियों में रैंकिंग पाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पिछली बार गॉफ को फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वो अपने पुराने प्रदर्शन को सुधारने में कामयाब रही हैं।
सेमीफाइनल में गॉफ का सामना इटली की मार्टिना ट्रेविसान से होगा जो विश्व नंबर 59 हैं और वो भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। दूसरे क्वार्टरफाइनल में ट्रेविसान ने कनाडा की 17वीं सीड लेयला फर्नान्डिज को तीन सेट तक चले मैच में 6-2, 6-7, 6-3 से हराते हुए जीत दर्ज की। लेयला 2021 यूएस ओपन उपविजेता हैं और साल 2019 में फ्रेंच ओपन बालिका वर्ग का सिंगल्स खिताब जीत चुकी हैं। ऐसे में ट्रेविसान ने लेयला के खिलाफ काफी अच्छी टेनिस खेली।
ट्रेविसान इससे पहले किसी ग्रैंड स्लैम में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ीं थी और ऐसे में फ्रेंच ओपन के अंतिम 4 में पहुंचना काफी बड़ी उपलब्धि है। यही नहीं ट्रेविसान इटली की आठवीं महिला खिलाड़ी हैं जो किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हों। महिला सिंगल्स के बाकी बचे दो क्वार्टरफाइनल बुधवार को खेले जाएंगे। तीसरे क्वार्टरफाइनल में 20वीं सीड रूस की डारिया कास्तकिना का सामना हमवतन और 29वीं सीड वेरोनिका कुदेरमेतोवा से होगा। वहीं आखिरी क्वार्टरफाइनल में टॉप सीड और 2020 की विजेता पोलैंड की ईगा स्वियातेक 11वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की जेसिका पेगुला का सामना करेंगी।