इटालियन ओपन : वावरिंका को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे जोकोविच, ज्वेरेव भी अंतिम 8 में

जोकोविच ने इस सीजन एक भी खिताब नहीं जीता है।
जोकोविच ने इस सीजन एक भी खिताब नहीं जीता है।

विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने प्री-क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व नंबर 3 स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका को आसानी से 6-2, 6-2 से हराते हुए अंतिम 8 में जगह बनाई। 5 बार के चैंपियन जोकोविच ने पिछली बार इस प्रतियोगिता में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां नडाल के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जोकोविच साल 2007 से लगातार इस टूर्नामेंट में अंतिम 8 तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं।

जोकोविच अब क्वार्टरफाइनल में कनाडा के आठवीं सीड फीलिक्स अलियासिमे का सामना करेंगे। फीलिक्स ने अपने तीसरे दौर के मैच में अमेरिका के मार्कस गिरोन को 6-3, 6-2 से हराया। 21 साल के फीलिक्स एटीपी रैंकिग में 9वें स्थान पर हैं और अल्कराज के बाद टॉप 10 में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

इनके अलावा दूसरी सीड और 2017 के चैंपियन ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव ने भी क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर को 6-3, 7-5 से मात दी। ज्वरेव साल 2018 में इटालियन ओपन उपविजेता रहे थे जबकि पिछले साल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुए थे। इस बार ज्वेरेव अंतिम 8 में चिली के 25 वर्षीय क्रिस्टियन गैरिन का सामना करेंगे जो एटीपी रैंकिंग में 46वें स्थान पर हैं। गैरिन ने तीसरे दौर में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात दी।

चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास रूस के कैरन खाचानोव पर जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में आ गए हैं। 4-6, 6-0, 6-3 की जीत के साथ सितसिपास ने लगातार दूसरी बार क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाया है जहां इटली के जैनिक सिनर उनके प्रतिद्वंदी होंगे।

सिनर ने तीसरे दौर में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराते हुए पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम 8 में स्थान पक्का किया।