नोवाक जोकोविच विम्बल्डन पुरुष सिंगल्स 2022 के फाइनल में पहुंच गए हैं और इसी के साथ अपने 7वें विम्बल्डन टाइटल को पाने के लिए तैयार हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 और टूर्नामेंट में टॉप सीड जोकोविच ने ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को जैसे ही सेमीफाइनल में हराया, उन्होंने स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर का एक काफी खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जोकोविच 32वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले तक ये रिकॉर्ड रॉजर फेडरर और जोकोविच के नाम संयुक्त रूप से था और दोनों 31 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे थे।
40 साल के फेडरर के नाम कुल 20 ग्रैंड स्लैम हैं और विम्बल्डन को वो 8 बार जीत चुके हैं। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल भी विम्बल्डन में ही साल 2019 में खेला था और खास बात ये है कि तब उन्हें नोवाक जोकोविच ने ही हराया था। फेडरर ने साल 2018 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था।
वहीं जोकोविच के पास भी 20 ग्रैंड स्लैम हैं और उन्होंने अपना आखिरी मेजर खिताब पिछले साल विम्बल्डन में जीता था जबकि पिछले ही साल यूएस ओपन के फाइनल के रूप में आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला था। स्पेन के राफेल नडाल के पास कुल 22 ग्रैंड स्लैम हैं और उन्होंने कुल 30 फाइनल खेले हैं।
फेडरर ने कुल 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल लगातार खेले हैं जबकि जोकोविच लगातार 6 बार फाइनल में खेले हैं। फेडरर ने सबसे ज्यादा 46 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेले हैं, जोकोविच 43 के साथ दूसरे और नडाल 38 सेमीफाइनल के साथ तीसरे नंबर पर हैं। कुल ग्रैंड स्लैम मैचों की बात करें तो फेडरर ने कुल 369 मैच जीते हैं जो रिकॉर्ड है। जोकोविच इस मामले में फेडरर से काफी पीछे हैं और उनके नाम 333 मुकाबले हैं।
महिला सिंगल्स में अमेरिका की क्रिस एवर्ट के नाम कुल 34 ग्रैंड स्लैम फाइनल हैं जबकि सेरेना विलियम्स 33 फाइनल के साथ दूसरे नंबर पर हैं वहीं मार्टिना नवरातिलोवा के नाम 32 फाइनल हैं।