टेल अवीव ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, रोहन बोपन्ना डबल्स के फाइनल में 

टेल अवीव ओपन सिंगल्स क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद दर्शकों की ओर देखते जोकोविच।
टेल अवीव ओपन सिंगल्स क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद दर्शकों की ओर देखते जोकोविच।

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इजराइल में हो रहे टेल अवीव ओपन के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सर्बिया के जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 7-6, 6-3 से मात दी और अंतिम 4 में प्रवेश किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये उनके करियर की छठी भिड़ंत थी और जोकोविच ने अपना रिकॉर्ड कायम रखते हुए छठी बार वासेक को हराया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में जोकोविच को वासेक से काफी कड़ी चुनौती मिली, लेकिन पहले सेट के बाद दूसरे सेट में जोकोविच ने आसानी से जीत हासिल कर आगे बढ़ने में कामयाबी पाई। जीत के बाद जोकोविच ने बताया कि वासेक उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा,

यह एक शानदार और सकारात्मक जीत थी। वासेक मेरे काफी अच्छे दोस्तों में शामिल हैं। हम एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। जिस शख्स का आप इतना सम्मान करते हों, उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होता। आज टेनिस का स्तर काफी ऊंचा था। पहले सेट और दूसरे सेट के अंत में काफी ज्यादा मुश्किल आई। वासेक ने काफी अच्छी तरह मुकाबला किया।

सेमीफाइनल में टॉप सीड जोकोविच का मुकाबला रूस के रोमन साफियुलिन से होगा। विश्व नंबर 104 रोमन ने क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के आर्थर रिंडर्कनेच को 6-4, 6-1 से हराया। तीसरे क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के कोंस्टैन्ट लैस्टिएन ने चौथी सीड अमेरिका के मैक्सिम क्रैसी को 6-7, 6-3, 7-6 से मात दी। दिन के आखिरी क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया के मारिन चिलिच को ब्रिटिश क्वालीफ़ायर लायम ब्रॉडी के खिलाफ वॉकओवर मिला।

बोपन्ना फाइनल में

Excellent comeback after an injury from our tennis ace at the ATP 250 Tel Aviv Watergen Open ...🎾🙌 Rohan Bopanna and his doubles partner Matwe Middelkoop defeated Sadio Doumbia / Fabien Reboul in an epic semi final 4-6 7-6 (3) 10-8 and moved to the doubles final.#ATP_250 https://t.co/BQGt08h1Ta

भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के मात्वे मिडिलकूप की जोड़ी टेल अवीव में डबल्स फाइनल में पहुंच गई है। टॉप सीड भारतीय-डच जोड़ी ने सेमीफाइनल में फ्रांस के सादियो डुम्बिया और फेबियन रिबोल की जोड़ी को 4-6, 7-6, 10-8 से हराया। फाइनल में बोपन्ना-मिडिलकूप का सामना तीसरी सीड मेक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और अर्जेंटीना के आंद्रे मोल्तिनी की जोड़ी से होगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment